बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 7 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म की पहले हफ्ते की कुल कमाई 31.42 करोड़ रुपए हो गई है. सातवें दिन यानि गुरुवार को फिल्म ने 1.90 करोड़ रुपए की कमाई की. हालांकि सात दिन में फिल्म की कमाई उस हिसाब से नहीं कर पाई जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी. फिल्म की कहानी से लेकर कंगना रनौत और राजकुमार राव का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर जजमेंटल है क्या के साथ फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने भी कुछ खास कमाई नहीं की तो ऐसे में जजमेंटल है क्या की कमाई से अच्छी उम्मीद थी और वो भी फुस्स साबित हो गई. जजमेंटल है क्या ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 8.02 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 8.62 करोड़ रुपए रही. वहीं चौथे दिन सोमवार को फिल्म की कमाई 2.60 करोड़ रही. तीसरे दिन के बाद से फिल्म की कमाई का जो ग्राफ गिरना शुरू हुआ . सातवें दिन फिल्म की कमाई 1.90 करोड़ ही रही.
जजमेंटल है क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीरे – धीरे कमजोर हो रही है. वहीं 2 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखा भी रिलीज हो गई है तो ऐसे में जजमेंटल है क्या को चुनौती मिलना तय है. कंगना रनौत राजकुमार राव की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. दोनों की फिल्म क्वीन ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और जजमेंटल है क्या से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद थी. खैर अब देखना होगा कि आगे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और कितनी कमाई करती है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…