Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत – राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या चौथे दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई

Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत – राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या चौथे दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई

Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म का पहला वीकेंड शानदार रहा और अब चौथे दिन की कमाई से भी मेकर्स को खासा उम्मीदे हैं.

Advertisement
Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 4
  • July 29, 2019 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म की तीन दिन की कुल कमाई 22.04 करोड़ रुपए हो गई. वहीं चौथे दिन फिल्म 6 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है इसकी पूरी उम्मीद है. समीक्षकों ने फिल्म की कहानी के साथ – साथ  कंगना और राजकुमार राव के अभिनय की भी जमकर तारीफ की थी. वहीं दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है. 

जजमेंटल है क्या ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी वहीं शनिवार को फिल्म ने 8.02 करोड़ की कमाई की. रविवार को फिल्म ने 8.62 करोड़ की कमाई कर 22.04 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं.   

https://www.instagram.com/p/B0fHfhNlLPz/

कंगना रनौत राजकुमार राव की जोड़ी इससे पहले फिल्म क्वीन में नजर आई थीं. क्वीन में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और अब फिल्म जजमेंटल है क्या में भी कंगना और राजकुमार की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. आपको बता दें जजमेंटल है क्या फिल्म के टाइटल पर पहले विवाद हो चुका है. फिल्म का टाइटल पहले मेंटल है क्या था लेकिन विवाद के बाद फिल्म के टाइटल को बदलना पड़ा.

बता दें जजमेंटल है क्या के साथ बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज हुई, हालांकि अर्जुन पटियाला जजमेंटल है क्या फिल्म के आगे फीकी साबित हो गई है. 

Arjun Patiala Movie Box Office Collection Day 4: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला ने अब तक कमाए इतने करोड़

Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत-राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी इतने करोड़ की कमाई

 

Tags

Advertisement