बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला, वहीं दूसरे दिन जजमेंटल है क्या फिल्म 9 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है इसकी पूरी उम्मीद है. फिल्म समीक्षकों ने कंगना और राजकुमार के अभिनय को जबरदस्त बताते हुए फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं.
जजमेंटल है क्या फिल्म ने पहले 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के पहले दिन की कमाई का समीक्षों ने इतना ही अनुमान लगाया है. जजमेंटल है क्या फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला भी रिलीज हुई है. हालांकि जजमेंटल है क्या के आगे अर्जुन पटियाला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म जजमेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवलमुडी ने किया है. फिल्म दो लोगों की मर्डर मिस्ट्री पर तैयार की गई है, जिसमें शक की सुई कंगना और राजकुमार राव पर जाती है. फिल्म में आपको कॉमेडी, सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा. राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी को पहले भी दर्शकों ने फिल्म क्वीन में भरपूर प्यार दिया है और अब जजमेंटल है में भी दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद रह. मेकर्स को फाइनली फिल्म का टाइटलल मेंटल है क्या से जजमेंटल है क्या करना पड़ा. खैर अब देखना होगा कि आगे बॉक्स ऑफिस पर जजमेंट है क्या की माउथ पब्लिसिटी और तमाम एस्पैक्ट्स फिल्म को कामयाब बनाने के लिए कितना काम करते हैं.
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…