Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत-राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी इतने करोड़ की कमाई

Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत-राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करेगी इतने करोड़ की कमाई

Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या फिल्म ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जजमेंटल है क्या ने बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया. एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है.

Advertisement
Judgementall Hai Kya Box Office Collection Day 2
  • July 27, 2019 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला, वहीं दूसरे दिन जजमेंटल है क्या फिल्म 9 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है इसकी पूरी उम्मीद है. फिल्म समीक्षकों ने कंगना और राजकुमार के अभिनय को जबरदस्त बताते हुए फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं.

जजमेंटल है क्या फिल्म ने पहले 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के पहले दिन की कमाई का समीक्षों ने इतना ही अनुमान लगाया है. जजमेंटल है क्या फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पटियाला भी रिलीज हुई है. हालांकि जजमेंटल है क्या के आगे अर्जुन पटियाला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.  

https://www.instagram.com/p/B0aNounF5uE/

एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म जजमेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवलमुडी ने किया है. फिल्म दो लोगों की मर्डर मिस्ट्री पर तैयार की गई है, जिसमें शक की सुई कंगना और राजकुमार राव पर जाती है. फिल्म में आपको कॉमेडी, सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा. राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी को पहले भी दर्शकों ने फिल्म क्वीन में भरपूर प्यार दिया है और अब जजमेंटल है में भी दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. 

फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद रह. मेकर्स को फाइनली फिल्म का टाइटलल मेंटल है क्या से जजमेंटल है क्या करना पड़ा. खैर अब देखना होगा कि आगे बॉक्स ऑफिस पर जजमेंट है क्या की माउथ पब्लिसिटी और तमाम एस्पैक्ट्स फिल्म को कामयाब बनाने के लिए कितना काम करते हैं. 

Kangana Prasoon Statement on Letter To PM Modi on Selective Outrage: कंगना रनौत और प्रसून जोशी ने पीएम को लिखे लेटर पर दिया बयान, कहा- देश बदल रहा है और चीजें बेहतर हो रही हैं, लेकिन कुछ लोग खामखा परेशान हो रहे हैं 

Kangana Ranaut Jayalalithaa Biopic: फिल्म जजमेंटल है क्या के बाद कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता बायोपिक में आएंगी नजर, जल्द होगी शूटिंग शुरू

Tags

Advertisement