Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Judgemental Hai Kya Trailer Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी से है भरा, पढ़ें ये रिव्यू

Judgemental Hai Kya Trailer Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी से है भरा, पढ़ें ये रिव्यू

Judgemental Hai Kya Trailer Review: एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर रिलीज हुआ गया है. फिल्म के ट्रेलर में दोनों स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग और रोल देखने को मिला. साथ ही फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस, डर, कॉमेडी, बोल्ड सीन्स से भरी हुई है.

Advertisement
Judgemental Hai Kya Trailer Review
  • July 2, 2019 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर रिलीज हुआ गया है. फिल्म के ट्रेलर में कंगना और राजकुमार राव के अलावा सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी लीड रोल में हैं. फिल्म जजमेंटल है क्या के रिव्यू की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर दमदार है. फिल्म थ्रिलर, सस्पेंस, डर, कॉमेडी, बोल्ड सीन्स से भरी हुई महसूस होती है. इस ट्रेलर को देख कर फिल्म का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कसी हुई कहानी देखने को मिलेगी.

फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर में एक मर्डर और दो सस्पेक्ट का परिचय मिलता है. ये दो संदिग्ध राजकुमार राव जो कि फिल्म में केशव के रोल में दिखेंगे. साथ ही कंगना रनौत है जिनके ईर्द गिर्द ये कहानी घूमती हैं. फिल्म में क मर्डर हो जाता है जिसके बाद पुलिसवाले का रोल निभाने वाले सतीश कोशिक इस केस की पड़ताल करते हैं. ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगना राजकुमार को लेकर ओबस्सिट होती हैं और दोनों की नजदिकियां भी बड़ती है, लेकिन एक मर्डर के बाद दोनों के रास्ते अलग अलग हो जाते हैं.

फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर को देखने के बाद यह तो साफ है कि दोनों में से एक ही इस मर्डर का दोषी दोनों में से एक ही हैं. इसके अलावा एक सीन में कंगना रनौत प्रेग्नेंट भी नजर आती हैं. जिसे देखकर ये कहानी कई पहलुओं को आपस में जोड़ती है. खैर फिल्म ट्रेलर में कंगना और राजकुमार की एक्टिंग की बात करें तो दमदार देखने को मिलती है. वहीं सतीश कौशिक का भी जबरदस्त रोल होने वाला है. बता दें फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले कंगना रनौत की इस फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद पैदा हो चुका था. जिसके बाद दो बार फिल्म का टाइटल चेंज हुआ.

https://www.instagram.com/p/Bza4-AGF_Jj/

Judgemental Hai Kya Trailer Released, Watch Video: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है

Tags

Advertisement