Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Judgemental Hai Kya Box Office Prediction: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Judgemental Hai Kya Box Office Prediction: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Judgemental Hai Kya box Office Prediction: कंगना रनौत और राजुकमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या कल यानी 26 जुलाई को रिलीज हो रही रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन ये फिल्म कम से कम 6 करोड़ के आस-पास की कमाई कर सकती है. वही सभा का निगाहें इस पर है कि ये फिल्म कंगना की बीती फिल्म मणिकर्णिका का रिकार्ड तोड पाएगी या नहीं. बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका ने पहले दिन 8 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी.

Advertisement
Judgemental-Hai-Kya-box-Off
  • July 25, 2019 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एकता कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जजमेंटल है क्या कल यानी 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कंगना और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में आपको नजर आएंगे.  संभावना जाताई जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन कम से कम 6 करोड़ की कमाई कर सकती है. चारों तरफ ये भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि फिल्म कंगना की बीती फिल्म मणिकर्णिका ने 8 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में सभी की निगाहें इसी तरफ है कि जजमेटंल है क्या कंगना की पिछली फिल्म क आपोनिंग रिकॉर्ड तोड पाएगी या नहीं. 

कंगना रनौत कि जजमेंटल है क्या पहले ही कई विवादों में रह चुकी है. सबसे पहले तो इस फिल्म का टाइटल मेंटल है क्या तय किया गया था उसके बाद इस फिल्म का टाइटल जजमेंटल है क्या फाइनल हु्आ. इसके बाद जब इस फिल्म का एक सॉन्ग वखरा लॉन्च किया गया तो इस दौरान कंगना की पत्रकार से बहस हुई. इस बहस के बाद कंगना को मीडिया ने बायकॉट करने का फैसला किया था और कंगना से माफी मांगने को कहा था. आखिरकार कंगना ने मीडिया से बातचीत कर अपनी साफाई पेश की थी. 

कंगना रनौत की फिल्म को कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पाटियाला भी टक्कर दे रही है. ये फिल्म भी कल यानी 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. ऐसे में इस फिल्म की कमाई पर भी असर पर पड़ सकता है. खास बात ये है कि ये पहली बार कंगना और राजुकमार की जोड़ी आपको फिल्मी पर्दे पर देखने मिल रही है जो इस फिल्म के लिए फायदेमंद हो सकती है. क्योंकि दोनों के ही फैन इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. 

Kangana Ranaut In Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर कंगना रनौत ने कहा करण जौहर तो लोगों के अंडरवियर का कलर भी पूछते हैं

Judgementall Hai Kya song Para Para Released, Watch Video: जजमेंटल है क्या दूसरा गाना पारा पारा रिलीज, राजकुमार राव के हाथ धो कर पीछे पड़ीं कंगना रनौत

Tags

Advertisement