बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के साथ ही कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पाटियाला भी रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर जजमेंटल है क्या ने 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर जजमेंटल है क्या की ये बेहतरीन शुरुआत रही. फिल्म समीक्षकों ने कंगना रनौत और राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. आगे भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी पूरी उम्मीद है.
कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में ये तकाजा लगाया जा रहा है कि कंगना की ये फिल्म अपनी ही फिल्म का पहले दिन क रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वही अर्जुन पाटियाला पहले दिन 4 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कम्पटीशन हैं.
बताते चलें कि जजमेंटल है क्या फिल्म का नाम पहले मेंटल है क्या तय किया गया था. इसके बाद इस फिल्म का नाम बदल कर जजमेंटल है क्या रखा गया. वही बीते दिनों इस फिल्म सॉन्ग वखरा के दौरान कंगना की पत्रकार संग बहस ने भी इस फिल्म को काफी विवादों में डाला. ऐसे में इस विवाद से इस फिल्म की छवि पर अच्छा असर हो सकता है या बुरा ये तो आज शाम तक तय हो जाएगा.
कंगना रनौत को पत्रकार संग बहस के मामले में मीडिया ने उन्हें बायकॉट करने का भी फैसला भी किया था, लेकिन जब मीडिया के सामने आकर कंगना ने अपनी बयान को लेकर सारी चीजें क्लीयर की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस भी छिड़ गई थी.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…