Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Judgemental Hai Kya Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत – राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का ये रहा ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Judgemental Hai Kya Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत – राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का ये रहा ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Judgemental Hai Kya Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या सिनेमाघरों में 26 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की है.

Advertisement
Judgemental Hai Kya Box Office Collection Day 1
  • July 26, 2019 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के साथ ही कृति सेनन की फिल्म अर्जुन पाटियाला भी रिलीज हो गई है. ओपनिंग डे पर जजमेंटल है क्या ने 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर जजमेंटल है क्या की ये बेहतरीन शुरुआत रही. फिल्म समीक्षकों ने कंगना रनौत और राजकुमार राव के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं. आगे भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी पूरी उम्मीद है.        

कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने पहले दिन 8 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में ये तकाजा लगाया जा रहा है कि कंगना की ये फिल्म अपनी ही फिल्म का पहले दिन क रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वही अर्जुन पाटियाला पहले दिन 4 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दोनों ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कम्पटीशन हैं. 

बताते चलें कि जजमेंटल है क्या फिल्म का नाम पहले मेंटल है क्या तय किया गया था. इसके बाद इस फिल्म का नाम बदल कर जजमेंटल है क्या रखा गया. वही बीते दिनों इस फिल्म सॉन्ग वखरा के दौरान कंगना की पत्रकार संग बहस ने भी इस फिल्म को काफी विवादों में डाला. ऐसे में इस विवाद से इस फिल्म की छवि पर अच्छा असर हो सकता है या बुरा ये तो आज शाम तक तय हो जाएगा. 

https://www.instagram.com/p/B0aNounF5uE/

 

कंगना रनौत को पत्रकार संग बहस के मामले में मीडिया ने उन्हें बायकॉट करने का भी फैसला भी किया था, लेकिन जब मीडिया के सामने आकर कंगना ने अपनी बयान को लेकर सारी चीजें क्लीयर की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस भी छिड़ गई थी. 

Judgementall Hai kya Movie Review: कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का रिव्यू, इन स्टार्स ने की तारीफ

Judgemental Hai Kya song Kis Raste Hai Jana Release: जजमेंटल है क्या के नए गाने किस रास्ते जाना है में कंगना रनौत और जिम्मी शेरगिल की केमेस्ट्री ने किया कमाल, राजकुमार राव पड़ रहे फीके

Tags

Advertisement