Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • JudgeMentall Hai Kya Dialogue Promo Video: कंगना रनौत – राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का मजेदार डायलॉग प्रोमो देख छूट जाएगी हंसी

JudgeMentall Hai Kya Dialogue Promo Video: कंगना रनौत – राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या का मजेदार डायलॉग प्रोमो देख छूट जाएगी हंसी

JudgeMentall Hai Kya Dialogue Promo Video: जजमेंटल है क्या का मजेदार डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. कंगना रनौत और राजकुमार राव की ये फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का ट्रेलर और गाने बेहतरीन हैं.

Advertisement
Judge Mentall Hai Kya Dialogue Promo
  • July 24, 2019 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार रहा और अब फिल्म का एक डायलॉग प्रोमो भी रिलीज हुआ है. इस डायलॉग प्रोमो में कंगना रनौत और राजकुमार राव का मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. फिल्म एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री के साथ मजेदार कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. 

कंगना रनौत राजकुमार राव इससे पहले फिल्म क्वीन में साथ नजर आ चुके हैं और अब जजमेंटल है क्या में दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. बॉलीवुड की इस बेहतरीन जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए दर्शक खासे उत्सुक हैं. फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हो चुका है जिसके बाद मेंटल है क्या से फिल्म का टाइटल बदल कर जजमेंटल है क्या हो गया है.  

https://www.instagram.com/p/B0SzsIpFoS4/

प्रकाश कोवेलामुडी फिल्म जजमेंटल है क्या फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. कंगना रनौत का फिल्म में मजेदार अंदाज देखने को मिलेगा जैसा  कि डायलॉग प्रोमो और फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है. 32 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर सकती हैं समीक्षकों ने ये अनुमान लगाया है. 

बता दें कंगना रनौत की जजमेंटल है क्या के साथ बॉक्स ऑफिस पर कृति सेनन  और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला भी रिलीज होने जा रही है तो ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

Judgemental Hai Kya song Kis Raste Hai Jana Release: जजमेंटल है क्या के नए गाने किस रास्ते जाना है में कंगना रनौत और जिम्मी शेरगिल की केमेस्ट्री ने किया कमाल, राजकुमार राव पड़ रहे फीके 

Jabariya Jodi Song Ki Honda Pyaar Released, Watch Video: अरिजीत सिंह की आवाज में सिद्धार्थ मल्होत्रा – परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी का गाना की होंदा प्यार रिलीज

 

Tags

Advertisement