September 25, 2024
  • होम
  • जूनियर एनटीआर ने जाहिर किया आलिया के साथ अपना रिलेशनशिप

जूनियर एनटीआर ने जाहिर किया आलिया के साथ अपना रिलेशनशिप

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 10:33 pm IST

नई दिल्ली :  सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के सितारे इन दिनों प्रमोशन में बहुत व्यस्त नजर आ रहे हैं. ऐसे में प्रमोशन के दौरान ही फैंस को एक सरप्राइज देखने को मिला. देवरा के प्रमोशन में आलिया भट्ट भी शामिल हुईं. आलिया की अपकमिंग फिल्म जिगरा भी जल्द ही रिलीज होने वाली है.

 

जिगरा और देवरा का क्रॉस प्रमोशन

ऐसे में जूनियर एनटीआर ने आलिया के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए हैं. आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर के साथ हुए इस इंटरव्यू को देवरा का जिगरा नाम दिया गया. एक्टर ने कहा, “मैं बॉम्बे में आलिया के अलावा किसी और दोस्त के बारे में सोच भी नहीं सकता था.” प्रमोशन के दौरान एनटीआर ने कहा, “आलिया से दोस्ती के बाद रणबीर और मैं दोस्त बन गए। पहले रणबीर और मैं दोस्त नहीं थे बल्कि मैं और आलिया ही दोस्त थे। आलिया से दोस्ती होने के बाद रणबीर और मैं दोस्त बन गए। इस दौरान आलिया और जूनियर एनटीआर के साथ करण जौहर भी मौजूद थे। आलिया और जूनियर एनटीआर दोनों मिलकर जिगरा और देवरा का क्रॉस प्रमोशन कर रहे हैं। दोनों फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। जिगरा 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली है। वहीं देवरा 27 सितंबर को।

जिगरा का ट्रेलर हुआ रिलीज

हाल ही में जिगरा का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में आलिया ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आ रही हैं। जिगरा में आलिया भट्ट अपने भाई को बचाने की हर संभव कोशिश करती हैं। फिल्म में आलिया ने सत्या का किरदार निभाया है। वहीं उनके भाई का किरदार वेदांग रैना ने निभाया है। जिगरा में आलिया बहन नहीं बल्कि बड़े भाई का किरदार निभा रही हैं और अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है।

देवरा फिल्म में 1980 और 1990 का दौर

दूसरी ओर, जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर 10 सितंबर को लॉन्च किया गया। इस फिल्म से जान्हवी कपूर साउथ की फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। इस फिल्म को कोरटाला शिवा ने लिखा है। इसके अलावा उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है। यह फिल्म भारत के तटीय इलाके पर आधारित है। फिल्म में 1980 और 1990 का दौर दिखाया गया है।

 

यह भी पढ़ें :-

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन