मुंबई: रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार कभी न देखे जाने वाले अवतार में नजर वाले हैं। करण जौहर(karan johar) के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का रणबीर कपूर न सिर्फ हिंदी में बल्कि साउथ में भी जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ग्रैंड प्रमोशन की शुरुआत साउथ से की हैं। जहां उन्हें साउथ इंडस्ट्री से जुड़े निर्देशक ही नहीं बल्कि वहां के सुपरस्टार्स का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली के बाद अब साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर(JNR NTR) भी रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन का हिस्सा बनने वाले हैं।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने शुक्रवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया था। इस स्टोरी में उन्होंने बताया था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की प्री-रिलीज से पहले उनका हैदराबाद में ग्रैंड इवेंट होने वाला है। अब हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ के ग्रैंड इवेंट में ग्रैंड गेस्ट कौन होंगे ? इसका खुलासा भी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए किया। ब्रह्मास्त्र के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ समय पहले ही एक पोस्ट किया गया है, जिसमें पहले रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और बाद में जूनियर एनटीआर साथ में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंडियन सिनेमा के मास स्टार ‘जूनियर एनटीआर ब्रह्मास्त्र के प्री रिलीज ग्रैंड इवेंट में खास मेहमान के रूप में शामिल होने वाले हैं।
अपनी इस स्टोरी के साथ कैप्शन में फिल्म के मेकर्स ने ये भी बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का ग्रैंड इवेंट 2 सितंबर को हैदराबाद में होगा। हालांकि इसकी टाइमिंग क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। आपको बता दें कि इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने रणबीर कपूर और नागार्जुन के साथ मिलकर देखा था, जिसके बाद चेन्नई में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने अयान मुखर्जी की फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…