Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेपी दत्त की पलटन के फर्स्ट लुक पोस्टर में चीन से लोहा लेते दिखे जैकी श्रॉफ से लेकर ये कलाकार, कल खत्म होगा ट्रेलर का इंतजार

जेपी दत्त की पलटन के फर्स्ट लुक पोस्टर में चीन से लोहा लेते दिखे जैकी श्रॉफ से लेकर ये कलाकार, कल खत्म होगा ट्रेलर का इंतजार

Paltan Trailer: बॉडर्र और एलओसी जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले जेपी दत्त की फिल्म पलटन का ट्रेलर कल रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर की रिलीज डेट के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है जिसमें जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल से लेकर सभी कलाकार हाथ में बंदूक थामे चीन से लोहा लेते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
jp dutta paltan trailer
  • August 1, 2018 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Paltan Trailer:  जेपी दत्ता की फिल्म पलटन की रिलीज डेट के साथ फिल्म से सभी सितारों के लुक सामने आ चुके हैं. चीन और भारत युद्ध पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. बॉर्डर एलओसी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर रहे जेपी दत्त का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है और उसको लेकर वो खासे उत्साहित भी हैं. जेपी दत्ता की फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए पलटन का काफी उत्साह होगा. फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के साथ पलटन का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है जिसमें जैकी श्रॉफ से लेकर अर्जुन रामपाल हाथ में बंदूक लिए चीन से लोहा लेते नजर आ रहे हैं.

बता दें पलटन के जरिए जेपी दत्ता 1967 के चीन और भारत युद्ध की कहानी को दर्शकों के सामने पेज करेंगे. इस फिल्म के साथ सबसे दिलचस्प होगा इसकी रिलीज डेट. दरअसल पलटन उसी हफ्ते रिलीज हो रही है जब 50 साल पहले 11 सितंबर को सिक्किम सीमा पर भारत चीन युद्ध शुरू हुआ था. पलटन के टीजर और कई पोस्टर भी सामने आ चुके हैं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार है.  

फिल्म को लेकर जेपी दत्ता ने कहा, ‘1962 में चीन युद्ध शुरू किया गया था और 1967 में हमने इस युद्ध को खत्म किया. ये हमारे इति्हार का महत्वपूर्ण अध्याय है. पलटन में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सिद्धांत कपूर, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, गुरमीत चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार के अलावा सोनम चौहान और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी. पलटन से टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. दीपिका ने टीवी शो ससुराल सिमर का से घर घर में अपनी पहचान बनाई है. देशभक्ति से प्रेरित इस फिल्म की रिलीज से पहले इसका ट्रेलर बता देगा कि फिल्म में कितमा दम है. 

जेपी दत्ता 7 सितंबर को अपनी पलटन के साथ सिनेमाघरों में देंगे दस्तक, फिल्म की पूरी कास्ट का फर्स्ट लुक रिलीज 

Paltan Teaser: जेपी दत्ता की फिल्म पलटन का नया टीजर रिलीज, बॉर्डर और LOC कारगिल का कर चुके हैं निर्देशन

https://www.youtube.com/watch?v=kk6btnMEKTQ

Tags

Advertisement