Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेपी दत्ता की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘पलटन’ के पहले पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट का हुआ खुलासा

जेपी दत्ता की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘पलटन’ के पहले पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट का हुआ खुलासा

जेपी दत्ता की फिल्म पलटन का पहला पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट और फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा किया गया है. दत्ता की यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक अन्य अध्याय को लोगों के सामने रखेगी. इस पोस्टर में चाइना बार्डर पर भारतीय सैनिक और चाइना के सिपाही एक दूसरे के सामने बंदूक ताने दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
paltan
  • March 7, 2018 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली:  उमराव जान और बॉर्डर जैसी फिल्में बनाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता जेपी दत्ता की आगामी फिल्म पलटन का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, इस पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट के साथ पूरी कास्ट का भी खुलासा हो गया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर पलटन का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर पर लिखा है सत्य घटना जिसकी कहानी आपने कभी नहीं सुनी होगी. 

बता दें दत्ता की यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक अन्य अध्याय को लोगों के सामने रखेगी. इस पोस्टर में चाइना बार्डर पर भारतीय सैनिक और चाइना के सिपाही एक दूसरे के सामने बंदूक ताने दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि पिछली बार 2006 में ‘उमराव जान’ का निर्देशन करने वाले दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘अब समय आ गया है कि एक नई कहानी बताई जाए. देश के इतिहास के एक और अध्याय को लोगों के सामने रखा जाए. मैं ‘पलटन’ को पेश कर रहा हूं. यह फिल्म और इसका विषय मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं.’

जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धार्थ कपूर, हर्षवर्धन राणे और लव सिन्हा नजर आएंगे. फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.

बॉलीवुड में चाहिए काम तो डाउनलोड करें सलमान खान का बीइंग इन टच एप्प

रेस 3 से पहले सलमान खान और बॉबी देओल की ये फिल्म होगी रिलीज

Tags

Advertisement