नई दिल्ली, हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के बीच मानहानि के केस को अब अभिनेता ने जीत लिया है. जहां अब एम्बर हर्ड को करीब 15 मिलियन डॉलर का मुआवजा डेप को देना होगा. सात जजों की बेंच ने लंबी बहस, गवाहियों और घंटों विचार-विमर्श के बाद यह फैसला गुरुवार को सुना दिया.
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच चल रहा विवादित केस अब जॉनी डेप की जीत के साथ समाप्त हो चुका है. कोर्ट ने अब एम्बर हर्ड को दोषी ठहराते हुए आदेश दिया है कि वे 10 मिलियन डॉलर की क्षतिपूर्ति और 5 मिलियन डॉलर के दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करें. बता दें, इस केस में जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड पर उन्हें बदनाम करने का इल्जाम लगाया था.
इस मामले में सिर्फ एम्बर पर लगे इलज़ाम ही सिद्ध नहीं हुए हैं बल्कि जूरी ने एम्बर के साथ जॉनी डेप को भी मानहानि के कुछ मामलों में दोषी करार दिया है. जूरी ने एम्बर के काउंटर सूट में मानहानि के कुछ मामलों अभिनेता को दोषी करार देते हुए उन्हें भी दो मिलियन डॉलर के मुआवजे का भुगतान करने के आदेश दिए हैं. इस फैसले से पहले सात सदस्यों वाली इस जूरी ने पहले तीन दिनों तक गहन विचार किया.
बता दें, इस केस की हियरिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर जॉनी डेप के फैंस उनका पूर्ण समर्थन कर रहे थे. जहां जूरी के फैसला सुनाते ही जॉनी डेप के प्रशंसकों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. एक ओर जहां जूरी अपना फैसला सुना रही थी, जॉनी डेप के समर्थक उनके घर के नीचे बड़ी तादाद में जमा हो गए थे. इस फैसले के बाद से अभिनेता के फैंस जश्न बना रहे हैं. सभी सोशल मीडिया साइट्स पर इस ख़ुशी की झलकी दिखाई दे रही है. जहां ट्विटर पर भी ‘जस्टिस फॉर जॉनी डेप’ ट्रेंड कर रहा है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…