नई दिल्ली : जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का केस एक बार फिर से कोर्ट के दरवाज़े पर पहुँच गया है. इस बार जॉनी डेप अपने मुआवज़े के पैसों को लेकर कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं. दरअसल इस मामले में दोषी मानी गईं एम्बर को कोर्ट ने 10 मिलियन डॉलर का मुआवज़ा देने के लिए कहा था वहीँ अभिनेता को मामले में मानहानि के लिए कुल 2 मिलियन डॉलर का मुआवज़ा देना था.
अब जॉनी की तरफ से फेयरफैक्स काउंटी में फाइल पेपरवर्क में उस फैसले के खिलाफ अपील की गई है जिसमें अभिनेता को कोर्ट ने एम्बर को बतौर मानहानि 2 मिलियन डॉलर हर्जाना देने का आदेश दिया था. बता दें, इस साल काफी चर्चा में रहे इस केस का निपटारा हो चुका है. डेप और एम्बर दोनों की तरफ से कोर्ट में तीन-तीन मामले दायर हुए थे, जिसमें वर्जीनिया के कोर्ट ने जून माह में फैसला दिया.
डेप ये साबित करने में कामयाब रहे कि एम्बर ने उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश की. इस मामले में कोर्ट ने एम्बर को दोषी बताते हुए 10 मिलियन डॉलर का डैमेज और 5 मिलियन डॉलर का दंड भरने के आदेश दिए थे. वहीं एम्बर की तरफ से तीन मामलों में से एक में जॉनी को भी दोषी करार दिया था जिसमें अभिनेता को बतौर डैमेज 2 मिलियन डॉलर भरने का आदेश दिया गया था. अब इसी आदेश को लेकर एक बार फिर वह कोर्ट के दरवाज़े पर जा पहुंचे हैं.
कोर्ट के फैसलों से असंतुष्ट होने वाले जॉनी डेप पहले नहीं हैं. उन्होंने पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के कदम के बाद ये एक्शन लिया है. ख़बरों की मानें तो जॉनी के मानहानि वाले केस में वर्जीनिया के कोर्ट ने जो फैसला दिया था, उसके खिलाफ 21 जुलाई को एम्बर ने अपील करने का नोटिस दिया है. इस नोटिस के जवाब में अब डेप की अपील उस दो मिलियन डॉलर को वापिस वसूलने के लिए हैं जो बतौर डैमेज उन्होंने भरे हैं. ख़बरों की मानें तो एम्बर अब कोर्ट के फैसलों को लेकर अपील करने जा रही हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…