Advertisement

जॉनी डेप केस : एम्बर हर्ड से जीता केस तो ख़ुशी में दी 49 लाख की टिप

नई दिल्ली, इस समय पूरा सोशल मीडिया जिस अभिनेता के लिए जश्न मना रहा है वो है ग्लोबल स्टार जॉनी डेप. अपनी एक्स वाईफ और हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड पर किया मानहानि का केस जीतने के बाद अब अभिनेता भी अपनी जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. जहां उन्होंने हाल ही में एक […]

Advertisement
जॉनी डेप केस : एम्बर हर्ड से जीता केस तो ख़ुशी में दी 49 लाख की टिप
  • June 7, 2022 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस समय पूरा सोशल मीडिया जिस अभिनेता के लिए जश्न मना रहा है वो है ग्लोबल स्टार जॉनी डेप. अपनी एक्स वाईफ और हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड पर किया मानहानि का केस जीतने के बाद अब अभिनेता भी अपनी जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं. जहां उन्होंने हाल ही में एक रेस्टोरेंट में करीब 49 लाख की टिप दी.

टिप में दिए 49 लाख

अपना केस जीतने के बाद इन दिनों अभिनेता जॉनी डेप अपने दोस्त जेफ बैक के साथ यूके टूर पर हैं. लोकल पब्स में जॉनी डेप इस समय अपने दोस्त के साथ का आनंद ले रहे हैं. हाल ही में दोनों ने एक रेस्त्रां में अचानक आ कर करी ट्राय की. जहां की करी जॉनी को इतनी ज़्यादा पसंद आई की उन्होंने टिप में 49 लाख रुपये दे दिए. डेली मेल के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक दोनों ने वहां कुछ इंडियन डिशेज और कॉकटेल्स भी ट्राई की.

क्या बोले रेस्त्रां के मालिक?

बर्मिंघम में वाराणासी रेस्त्रां के मालिक ने इस मामले में बताया कि उन्हें जॉनी डेप और जेफ बैक को सर्व किया और इसमें उन्हें बहुत ख़ुशी मिली. ब्रॉड स्ट्रीट बेस्ड इस भारतीय रेस्त्रां ने जॉनी डेप संग अपने अनुभव को काफी अच्छा बताया है. मौ. हुसैन ने इस मामले में कहा, “जॉनी डेप और उनकी टीम खाने को लेकर बेहद खुश थे. उन्होंने हमारी कंपनी के साथ इतना एन्जॉय किया कि बचा हुआ खाना, वह पैक करवाकर अपने होटल ले गए. उन्होंने आगे कहा कि जॉनी डेप काफी खुशनुमा इंसान हैं. उन्होंने इसके साथ ही हमारी टीम के साथ फोटोज भी क्लिक कराईं, गले लगे और किस किया. इतना ही नहीं वह आस-पास के लोगों से भी मिले.

जीत गए केस मिलेगी मोटी राशि

बता दें, जॉनी डेप ने ही अपनी वाईफ एम्बर हर्ड पर मानहानि का केस किया था जो साल 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे गए एक आर्टिकल को लेकर किया गया था. जॉनी का दावा था कि यह पोस्ट उनकी एक्स वाईफ एम्बर ने लिखा है और इसकी वजह से उनकी मानहानि हुई है. छह हफ़्तों के बाद जॉनी डेप अपनी एक्स वाईफ एम्बर हर्ड के खिलाफ लड़ा मानहानि का केस जीत गए. यह जॉनी के लिए ऐसा न्याय था जिसकी किसी को भी आशा नहीं थी. अब केस जीतने के बाद जॉनी ने उनपर 50 मिलियन डॉलर का केस ठोका है.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement