नई दिल्ली : हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड का मानहानि मामला तो आपको भी याद होगा. काफी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद कोर्ट का फैसला जॉनी के हक़ में आया था और कोर्ट ने अभिनेत्री को दोषी पाया था. इसके बाद भी दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई थी. लेकिन अब अभिनेत्री एम्बर ने पूरे मामले को लेकर समझौता करने का फैसला कर लिया है. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह ये रास्ता कभी नहीं चुनना चाहती थी.
इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह अपने पूर्व पति के द्वारा करोड़ों डॉलर के मानहानि मामले में एक समझौता पेश कर रही हैं. हालांकि अभिनेत्री ने साफ़ किया है कि काफी सोचने-समझने के बाद उन्होंने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के साथ मानहानि मामले को निपटाने का ये फैसला काफी कठिन स्थिति में लिया है. उनकी पोस्ट के अनुसार, “मैं बस एक और मुकदमे से नहीं गुजर सकती”
एम्बर हर्ड अपनी इस पोस्ट में लिखती हैं- “अमेरिकी कानून प्रणाली से विश्वास खोने के बाद मैंने अपनी सच्चाई को बचाने के लिए ये किया और मुझे पता है कि इससे मैं अपनी लाइफ को बचा सकती हूं. जिस तरह सोशल मीडिया पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी. ये उन तरीकों में से एक है जहां किसी महिला के आगे बढ़कर आने पर उसे प्रताड़ित भी किया जाता है. आखिरकार मैं पिछले 6 सालों से छोड़ने की कोशिश कर रही थी और आज मैं उसकी सहमति पर पहुंच गई हूं. उन्होंने इस पोस्ट के अंत में ज़िक्र किया कि ‘मैं अब इस चीज से निकलकर आगे बढ़ना चाहती हूं’
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…