नई दिल्ली, बीते दिनों हॉलीवुड का मशहूर और चर्चित केस अभिनेता जॉनी डेप के पक्ष में आया. जहां अभिनेत्री एम्बर हर्ड को कोर्ट ने मानहानि के केस में दोषी ठहराया था. बता दें, जॉनी डेप ने ही अपनी वाईफ एम्बर हर्ड पर मानहानि का केस किया था जो साल 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे गए एक आर्टिकल को लेकर किया गया था. जॉनी का दावा था कि यह पोस्ट उनकी एक्स वाईफ एम्बर ने लिखा है और इसकी वजह से उनकी मानहानि हुई है. अब एक बार फिर एम्बर का नाम सामने आ रहा है जहां एक सऊदी का शेख उनपर इन दिनों खूब मेहरबान होता दिख रहा है.
छह हफ़्तों के बाद जॉनी डेप अपनी एक्स वाईफ एम्बर हर्ड के खिलाफ लड़ा मानहानि का केस जीत गए. यह जॉनी के लिए ऐसा न्याय था जिसकी किसी को भी आशा नहीं थी. अब केस जीतने के बाद जॉनी ने उनपर 50 मिलियन डॉलर का केस ठोका है. इसी बीच सऊदी का एक शख्स भी सामने आ रहा है. जिसने अभिनेत्री एम्बर हर्ड को एक वॉइस नोट भेजा है.
इस वौइस् नोट में कहा गया है, ‘एम्बर अब सभी दरवाजे तुम्हारे लिए बंद हो रहे हैं, तुम्हारा ख्याल रखने के लिए तुम्हारे पास मेरे अलावा और कोई नहीं है. मैं जानता हूँ कि कुछ लोग तुमसे नफरत करते हैं और तुम्हें परेशान करते हैं. इसलिए मैंने फैसला लिया है कि मैं तुमसे शादी करूंगा. अल्लाह हम दोनों का भला करेंगे. तुम एक वरदान हो, लेकिन लोग तुम्हें नहीं समझ पाते हैं. मैं उन सभी बूढ़ों से कई बेहतर हूँ.’ अब यह वॉइस नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां एम्बर के लिए यह शेख शादी के प्रस्ताव से छाया हुआ है.
बता दें, इस केस की हियरिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर जॉनी डेप के फैंस उनका पूर्ण समर्थन कर रहे थे. जहां जूरी के फैसला सुनाते ही जॉनी डेप के प्रशंसकों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. एक ओर जहां जूरी अपना फैसला सुना रही थी, जॉनी डेप के समर्थक उनके घर के नीचे बड़ी तादाद में जमा हो गए थे. इस फैसले के बाद से अभिनेता के फैंस जश्न बना रहे हैं. सभी सोशल मीडिया साइट्स पर इस ख़ुशी की झलकी दिखाई दे रही है. जहां ट्विटर पर भी ‘जस्टिस फॉर जॉनी डेप’ ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…