Anant Radhika Wedding: वो दिन आ ही गया जब राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद मिसेज अनंत अंबानी का दर्जा पा लिया। अंबानी और मर्चेंट परिवार में खुशियों का माहौल है, और इस मौके पर देश-विदेश की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।
16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना भी मुंबई पहुंचे और उनका देसी अवतार सभी को हैरान कर गया।
View this post on Instagram
जॉन सीना जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, तब उन्होंने शॉर्ट्स और सिंपल टी-शर्ट पहनी हुई थी। लेकिन शादी में पहुंचते ही उनका देसी लुक सबको भा गया। उन्होंने ‘यू कांट सी मी’ वाला अपना सिग्नेचर पोज भी किया, जिससे लोग और भी एक्साइटेड हो गए।
जॉन सीना लाइट ब्लू कलर की बंदगला जैकेट और वाइट पैंट्स पहनकर शादी में पहुंचे थे। उनकी जैकेट के शोल्डर्स के पास सिल्वर थ्रेड वर्क से गुलाब के फूलों का डिजाइन बना था, जो पत्तियों और छोटे-छोटे फूलों की बेल के साथ नीचे की ओर जा रहा था।
जॉन सीना ने अपने लुक को ब्राउन फॉर्मल शूज के साथ पेयर किया, जिससे उनके ओवरऑल लुक में और भी ग्रेस आ गया। हाथ जोड़कर पोज देते हुए जॉन सीना एकदम देसी लगे और हर कोई उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहा हैं।
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सितारों का जमावड़ा