October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिसेज अनंत अंबानी बनीं राधिका मर्चेंट, शाही शादी में जॉन सीना का देसी अवतार
मिसेज अनंत अंबानी बनीं राधिका मर्चेंट, शाही शादी में जॉन सीना का देसी अवतार

मिसेज अनंत अंबानी बनीं राधिका मर्चेंट, शाही शादी में जॉन सीना का देसी अवतार

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 12, 2024, 10:51 pm IST
  • Google News

Anant Radhika Wedding: वो दिन आ ही गया जब राधिका मर्चेंट ने शादी के बाद मिसेज अनंत अंबानी का दर्जा पा लिया। अंबानी और मर्चेंट परिवार में खुशियों का माहौल है, और इस मौके पर देश-विदेश की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।

शाही शादी में जॉन सीना की एंट्री

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना भी मुंबई पहुंचे और उनका देसी अवतार सभी को हैरान कर गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एयरपोर्ट से शादी तक का सफर

जॉन सीना जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, तब उन्होंने शॉर्ट्स और सिंपल टी-शर्ट पहनी हुई थी। लेकिन शादी में पहुंचते ही उनका देसी लुक सबको भा गया। उन्होंने ‘यू कांट सी मी’ वाला अपना सिग्नेचर पोज भी किया, जिससे लोग और भी एक्साइटेड हो गए।

जॉन सीना का देसी लुक

जॉन सीना लाइट ब्लू कलर की बंदगला जैकेट और वाइट पैंट्स पहनकर शादी में पहुंचे थे। उनकी जैकेट के शोल्डर्स के पास सिल्वर थ्रेड वर्क से गुलाब के फूलों का डिजाइन बना था, जो पत्तियों और छोटे-छोटे फूलों की बेल के साथ नीचे की ओर जा रहा था।

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: Here's How Mukesh Ambani Welcomed John  Cena - Filmibeat

पूरा लुक और तारीफें

जॉन सीना ने अपने लुक को ब्राउन फॉर्मल शूज के साथ पेयर किया, जिससे उनके ओवरऑल लुक में और भी ग्रेस आ गया। हाथ जोड़कर पोज देते हुए जॉन सीना एकदम देसी लगे और हर कोई उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहा हैं।

 

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सितारों का जमावड़ा

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन