नई दिल्लीः अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए हॉलीवुड एक्टर और रेसलर जॉन सीना भी भारत आए हैं. उन्होंने अनंत-राधिका के शुभ विवाह और आशीर्वाद समारोह में हिस्सा लिया. इस बीच उन्होंने अपने वैरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और खूब तारीफ की है. इसके साथ ही जॉन सीना ने अंबानी परिवार की मेहमाननवाजी की सराहना की है.
जॉन सीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ये 24 घंटे बहुत शानदार रहे. मैं अंबानी परिवार की बेजोड़ गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए आभारी हूं. ये अनुभव कभी भूलने वाला नहीं है. इस दौरान मुझे बहुत सारे लोगों से जुड़ने का अवसर मिला. इसमें यह भी शामिल है कि मैं शाहरुख खान से मिला और व्यक्तिगत रूप से उन्हें बता सका कि उनका मेरे जीवन पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’
अनंत-राधिका की बारात में जॉन सीना भी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ जमकर डांस करते नजर आए. उन्होंने अनंत अंबानी, अनिल कपूर और रणवीर सिंह के साथ माई नेम इज लखन गाने पर डांस भी किया. जॉन सीना हाथ जोड़कर सलाम करते नजर आए. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ शादी में जॉन सीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे. वह स्काई ब्लू कलर के ब्लेजर और व्हाइट पैंट में नजर आए. कैमरे के सामने पोज देते हुए एक्टर हाथ जोड़कर प्रणाम करते भी नजर आए.
Also read…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…