Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जॉन सीना बने शाहरुख के फैन! किंग खान के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात

जॉन सीना बने शाहरुख के फैन! किंग खान के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात

जॉन सीना बने शाहरुख के फैन! किंग खान के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात John Cena becomes Shahrukh's fan! Said this by sharing photo with King Khan

Advertisement
जॉन सीना बने शाहरुख के फैन! किंग खान के साथ फोटो शेयर कर कही ये बात
  • July 14, 2024 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्लीः अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए हॉलीवुड एक्टर और रेसलर जॉन सीना भी भारत आए हैं. उन्होंने अनंत-राधिका के शुभ विवाह और आशीर्वाद समारोह में हिस्सा लिया. इस बीच उन्होंने अपने वैरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है और खूब तारीफ की है. इसके साथ ही जॉन सीना ने अंबानी परिवार की मेहमाननवाजी की सराहना की है.

24 घंटे बहुत शानदार रहे

जॉन सीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ये 24 घंटे बहुत शानदार रहे. मैं अंबानी परिवार की बेजोड़ गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए आभारी हूं. ये अनुभव कभी भूलने वाला नहीं है. इस दौरान मुझे बहुत सारे लोगों से जुड़ने का अवसर मिला. इसमें यह भी शामिल है कि मैं शाहरुख खान से मिला और व्यक्तिगत रूप से उन्हें बता सका कि उनका मेरे जीवन पर कितना सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’

जॉन सीना ने किया जमकर डांस

अनंत-राधिका की बारात में जॉन सीना भी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ जमकर डांस करते नजर आए. उन्होंने अनंत अंबानी, अनिल कपूर और रणवीर सिंह के साथ माई नेम इज लखन गाने पर डांस भी किया. जॉन सीना हाथ जोड़कर सलाम करते नजर आए. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शुभ शादी में जॉन सीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे. वह स्काई ब्लू कलर के ब्लेजर और व्हाइट पैंट में नजर आए. कैमरे के सामने पोज देते हुए एक्टर हाथ जोड़कर प्रणाम करते भी नजर आए.

Also read…

Today’s top news: UP में देर रात तक हुए अफसरों के तबादले, अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे पीएम मोदी

Advertisement