Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान समेत सेलेब्स पर कसा तंज, कहा- ‘मौत बेच रहे हैं’

जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान समेत सेलेब्स पर कसा तंज, कहा- ‘मौत बेच रहे हैं’

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में पान मसाला का विज्ञापन करने वाले सेलेब्स पर तंज कसा हैं। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में हैं और फिल्म के प्रोमोशंस में व्यस्त है. इसी दौरान जॉन अब्राहम ने एक पॉडकास्ट के वक़्त पान मसाला का प्रचार करने वाले बॉलीवुड […]

Advertisement
John Abraham
  • August 9, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में पान मसाला का विज्ञापन करने वाले सेलेब्स पर तंज कसा हैं। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में हैं और फिल्म के प्रोमोशंस में व्यस्त है. इसी दौरान जॉन अब्राहम ने एक पॉडकास्ट के वक़्त पान मसाला का प्रचार करने वाले बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा हैं. एक्टर ने कहा कि वे कभी भी ऐसी जानलेवा चीज का विज्ञापन नहीं करेंगे और इसे प्रमोट करने वाले कलाकारों को ‘मौत बेचने’ वाला करार दिया हैं।

फिटनेस का दिखावा

जॉन ने पॉडकास्ट के दौरान कहा, “अगर मैं अपनी जिंदगी ईमानदारी से जीता हूं और जो निर्देश देता हूं, उसे प्रैक्टिस करता हूं, तो मैं एक आदर्श हूं। लेकिन अगर मैं जनता के सामने अपनी एक नकली छवि पेश करता हूं और उनकी पीठ पीछे अलग तरीके से बर्ताव करता हूं, तो वे इसे समझ जाएंगे। कई कलाकार फिटनेस की बात करते हैं, लेकिन वही लोग पान मसाला का प्रचार करते हैं, यह गलत है।”

Ajay Devgn & Akshay Kumar

एक्टर मौत बेच रहे हैं

जॉन ने कहा कि वे अपने दोस्तों का अपमान नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे खुद को किसी भी हाल में पान मसाला के विज्ञापन से नहीं जोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “मैं मौत नहीं बेचूंगा, क्योंकि यह उसूल का मामला है। क्या आप जानते हैं कि पान मसाला इंडस्ट्री का सालाना कारोबार 45,000 करोड़ रुपए है? इसका मतलब है कि सरकार भी इसे समर्थन दे रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसे सही ठहराया जाए।”

 endorsed pan masala

पान मसाला विवाद

शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े सितारे पान मसाला का प्रचार कर चुके हैं, जिसके बाद इन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस विवाद के बाद अक्षय कुमार ने माफी मांगते हुए कहा था कि वे अब पान मसाले के विज्ञापन नहीं करेंगे। जॉन का बयान इस विवाद को एक बार फिर चर्चा में ला सकता है।

यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt: यूके सरकार ने रद्द किया वीजा, नहीं कर पाएंगे “सन ऑफ सरदार 2”

Advertisement