जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ती जा रही हैं. 6 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म पोखरण की अब फिर से रिलीज डेट बदल गई हैं. यानी इस शुक्रवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी. जॉन अब्राहम और क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट जल्द ही इसकी नई रिलीज डेट का खुलासा करेंगे.
मुंबई. क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बाद, जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट ने सोमवार को फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण की जल्द ही एक नई रिलीज डेट की घोषणा की है. वहीं क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट ने भी आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा करेंगे. परमाणु पिछले साल 8 दिसंबर को रिलीज होनी तय हुई थी. लेकिन फिर इसकी रिलीज़ डेट 23 फरवरी, 2018 कर दी गई जो आगे खिसक कर 6 अप्रैल तक पहुंच गई. बता दें फिल्म की कहानी 1998 में हुए भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण 2 से जुड़ी है जो इस शुक्रवार को रिलीज नहीं की जाएगी, क्योंकि दोनों ही प्रोड्यूर्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं. जॉन अब्राहम पर आरोप लगाते हुए क्रिआर्ज प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि वह फिल्म की रिलीज में हो रही देरी के लिए जिम्मेदार हैं.
साथ ही वह पैसों की भी ज्यादा डिमांड कर रहे हैं जो सरासर गलत है. फिल्म के फाइनेंस से जुड़ी सारी बातें पहले ही हो चुकी थी ऐसे में अब इस तरह से पैसों की डिमांड नहीं कर सकते. इससे प्रोडक्शन कंपनी की इमेज पर बुरा असर पड़ रहा है. पेमेंट में देरी से फिल्म के पोस्ट प्रोड्क्शन में देरी हुई. वहीं, फिल्म का प्रिंसिपल शूट समय पर पिछले साल ही शेड्यूल के मुताबिक कर लिया गया था. लगातार फॉलो अप करने के बावजूद फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन प्लान शेयर नहीं किया गया और थर्ड पार्ट के साथ क्रिआर्ज ने ट्रांसपेरेंसी नहीं रखीय क्रिआर्ज ने हमारी अनुमति के बिना ही फिल्म की रिलीज में हो रही देरी को लेकर गलत स्टेटमेंट्स दे दिए. ऐसा पहले भी हो चुका है.
गरम मसाला 2 से फिर एक बार कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम !