Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Satyameva Jayate Dilbar song: सत्यमेव जयते का दिलबर गाना रिलीज, नोरा फतेही का जबर्दस्त बेली डांस

Satyameva Jayate Dilbar song: सत्यमेव जयते का दिलबर गाना रिलीज, नोरा फतेही का जबर्दस्त बेली डांस

Satyameva Jayate Dilbar song: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की पहला गाना दिलबर रिलीज हो गया है. जिसमें बैली डांसर नोरा फतही का जलवा देखने को मिल रहा है. दिलबर सॉन्ग को नेहा कक्कर और ध्वनि भानुशाली ने गया है.

Advertisement
Satyameva Jayate Dilbar song
  • July 4, 2018 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का पहला गाना दिलबर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का पहला गाना पुरानी फिल्म सिर्फ तुम का न्यू वर्जन है जिसमें सुष्मिता सेना ने इस गाने पर डांस किया था. इस बार इस गाने में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और मशहूर बेली डांसर नोरा फतेही ठुमके लगाती नजर आ रही है. रेड कलर की हॉट ड्रेस में नोरा फतही दर्शकों को दीवाना करती नजर आ रही हैं.

‘सत्यमेव जयते’ का पहला गाना रिलीज हुआ है ये आइटम सॉन्ग है. जिसे नेहा कक्कर और ध्वनि भानुशाली ने गाया है. नेहा कक्कर इस समय बॉलीवुड की बेस्ट फीमेल सिंगर हैं जिनके गानों की काफी डिमांड हैं. हर तीसरी फिल्म में नेहा कक्कर की आवाज सुनने को मिलती है. इस गाने के बोल शब्बीर अहमद और इक्का ने लिखे हैं. वहीं तनिष्क बग्ची ने संगीत दिया है. गाने में रेड हॉट ड्रेस पहनकर नोरा फतही डांस करती नजर आ रही है.

ये गाना जरूर 1999 में आई फिल्म सिर्फ तुम का बरसों पुराना है लेकिन इस गाने को एकदम नए तड़के के साथ परोसा गया है. पहले इस दिलबर गाने को अल्का याग्निक और विनोद राठौड़ ने गाया था. उस दौरान भी इस गाने ने खूब धूम मचाया था. बता दें कि नोरा फतेही जॉन अब्राहम की ही फिल्म में दूसरी बार नजर आ रही हैं. इससे पहले नोरा जॉन की फिल्म ‘रॉक्की हैंडसम’ में ‘तेरी तो याद साते’ गाने में नजर आई थीं.

https://twitter.com/Norafatehi/status/1014095880310411264

https://twitter.com/Norafatehi/status/1014182669574287360

अक्षय कुमार छुट्टियों के बीच बस एक दिन करेंगे गोल्ड का प्रचार !

यमला पगला दीवाना फिर से के बाद हाउसफुल 4 की तैयारी में जुटीं कृति खरबंदा इसलिए कर रही हैं पोल डांस

Tags

Advertisement