Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • John abraham Satyameva Jayate 2: सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम संग रोमांस का दिव्या खोसला को मिला चांस !

John abraham Satyameva Jayate 2: सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम संग रोमांस का दिव्या खोसला को मिला चांस !

John abraham Satyameva Jayate 2: सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम संग रोमांस का दिव्या खोसला को चांस मिल गया है. इस फिल्म का पहला पार्ट पहले ही सुपरहिट रहा है. फिलहाल देखना होगा कि इस इस फिल्म के दूसरे पार्ट में जॉन कितना कमाल कर पाएंगे.

Advertisement
John abraham Satyameva Jayate 2
  • May 23, 2019 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: जॉन अब्राहम कि सत्यमेव जयते फिल्म के हिट बाद इसका दुसरा पार्ट आ रहा है. खास बात ये है कि इस फिल्म में फीमेल लीड में आपको दिव्या खोसला कुमार नजर आएंगी. ये खबर इनके फैन्स के लिए काफी अच्छा हो सकता है. इस फिल्म में दिव्या को चांस मिला है ऐसे में जॉन के साथ इनकी जोड़ी कितना असरदार होगी ये देखना दिलचस्प होगी. इससे पहले इस फिल्म की पहला पार्ट रिलीजु हुआ जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के पहले पार्ट को मौनी रॉय और अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने कडी टक्कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी.

अगर दिव्या की डेब्यू की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म अब हम तुम्हारें हवाले वतन साथियों में काम किया था. ये फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. दिव्या ने टी सीरीज के हेड भूषण कुमार से शादी की.

https://www.instagram.com/p/Bv_I98IA99o/

सत्यमेव जयते में फिल्म निर्देशक मिलाप ने एक्टर मनोज वाजपेयी और जॉन को मुख्य भूमिका में रखा था. अब इस फिल्म के पार्ट 2 में दिव्या को लीड रोल दिया गया है. इस फिल्म की कहानी बेहद मजबूत हो सकती है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कितना असर दिखा पाएगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

https://www.instagram.com/p/Bvv-uinlrxO/

दिव्या को इस फिल्म के लिए काफी रचनात्मक तरी से प्रस्तुत किया जाएगा. फिलहाल अभी इस फिल्म की रिलीज डेट और शूटिंग की जानकारी सामने नहीं आई है. दिव्या के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि एक बार फिर से आपको वह नई फिल्म में देखने को मिलेगी.

https://www.instagram.com/p/BvwmYtKBAaj/

जान हाल ही में फिल्म रोमियो अकबर में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट नहीं रही थी. इसके बाद ये फिल्म कितना हिट हो पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा.

Uttar Pradesh BJP Vote Share Lok Sabha Seats 2019: बीजेपी नरेंद्र मोदी लहर में यूपी महागठबंधन फेल, अखिलेश मायावती अजित सिंह की सपा बसपा आरएलडी सीट के लिए तरसे

Narendra Modi Victory Celebration BJP HQ Live Updates: प्रचंड बहुमत की ओर एनडीए, देशभर में जश्न, आज शाम 6 बजे बीजेपी हेडक्वॉर्टर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Tags

Advertisement