बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.एक्टर जॉन अब्राहम की अगली फिल्म रॉ का ट्रेलर कल रिलीज होगा. इससे पहले जॉन ने इस ट्रेलर की पहली झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस झलक में जॉन अलग-अलग किरदारों में नजर आ रहे हैं. इस झलक में पीछे से ए वतन-ए वतन सॉन्ग बजता है. इसे दिखने के बाद आपके अंदर की देशभक्ति भी जाग जाएगी. इस फिल्म के ट्रेलर का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर से पहले इस फिल्म के पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. यह फिल्म इस साल 12 अप्रैल को रिलीज होगी.
रॉ फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें जॉन जासूस का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में जॉन देश की सेवा करते हैं. इसके लिए वह अपनी जान की बाजी भी लगाते हैं. कुल मिलाकर इस फिल्म की कहानी देशभक्ति से प्रेरित होगी. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है. इस फिल्म में जॉन के साथ सुचित्रा कृष्णामूर्ति, जैकी श्रॉफ और सिंकदर खेर नजर आएंगे.
जॉन अब्राहम इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनके अभियन के लिए दर्शक इनको काफी पसंद करते हैं. यही नहीं इनको कई फिल्म के लिए पुरस्कार भी मिल चुके हैं. जॉन ने इससे पहले भी देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में काम किया हुआ है. इसमें फिल्म परमाणु, सत्यमेव जयते शामिल है. इस फिल्म में दर्शकों ने इनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…