एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों वेकेशन पर है. इसी बीच उनके ट्विटर पर फैंस के साथ उनके बुरे बर्ताव पर गुस्सा निकाल रहे है. दरअसल, सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें जॉन अब्राहम अपने फैंस को धक्का और बेवजह उन्हें मारते हुए नजर आ रहे है. जॉन अब्राहम के साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस उनके पास इक्टठ्ठा हो गए. लेकिन जॉन अब्राहम कभी अपने फैंस को धक्का मार रहे हैं तो कभी उनकी बेवजह पिटाई कर रहे है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड सितारों के फैन फॉलोइंग इस कदर है कि वो अक्सर उनसे मिलने की कोशिश करते है और एक सेल्फी या ऑटोग्राफ के लिए उनके चारों ओर इकट्ठा हो जाते हैं. लेकिन कभी कभी उनकी दीवानगी इस तरह भारी पड़ जाती है कि सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा सितारे को ट्रॉल करने से भी नहीं रुकते. ऐसा ही कुछ एक्टर जॉन अब्राहम के साथ भी हो गया है. एक वीडियो में जॉन अब्राहम के फैंस उनके साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश कर रहे हैं, तभी जॉन अब्राहम उन्हें धक्का मार देते है.
ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई फैंस के साथ जॉन अब्राहम यही हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस के साथ जॉन अब्राहम की इस हरकत का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में, अलग अलग जगह पर मौजूद फैंस जॉन अब्राहम के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे है. जिसके बाद अभिनेता ने उन्हें दूर धक्का दिया जो काफी चौंकाने वाला था.
https://twitter.com/WeirdlyProbable/status/1049233916417077248
वहीं आखिरी में, अभिनेता बिना किसी वजह के अपने सामने खड़े आदमी को मारते है. यह वीडियो एक शॉकर के रूप में जॉन अब्राहम के फैंस को काफी परेशान कर रहा है. जिसके बाद ट्विटर पर एक फैन ने लिखा- यह बहुत चौंकाने वाला है. जब हम उससे मिले तो वह मेरे और मेरे दोस्तों के साथ अच्छे थे. ”
Omg this is so shocking. He was so nice to me and my friends when we met him
— Cimone (@salteddcarameI) October 8, 2018
@TheJohnAbraham How do you justify this behavior of yours? Showing disinterest and attacking/hurting people is not at all what people expect from you. Disappointed and disgusted.
— Sugam Yadav (@TheSugamYadav) October 8, 2018
After watching this it is completely fair to say that he don't deserve any fan base!
— Surya 🇮🇳 (@MyView56) October 8, 2018
https://twitter.com/JijiThattil/status/1049680210591928320
क्या जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर, रॉ के सबसे बड़े जासूस की बायोपिक है?