John Abraham Movie Attack: फिल्म बाटला हाउस के बाद जॉन अब्राहम अगली फिल्म अटैक में एक्शन सीन देते हुए आपको नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्दशन धीरज वधावन और अजय कपूर कर रहे हैं. लक्ष्मण राज आनंद इस फिल्म का डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म परमाणु और रॉ के प्रोडेक्शन के तहत इस फिल्म निर्माण किया जा रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: जॉन अब्राहम अपनी अगली फिल्म अटैक में जल्द ही एक्शन सीन देते हुए नजर आएंगे. ऑफिशियल तौर पर इस फिल्म की घोषणा हो चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन धीरज वधावन और अजय कपूर कर रहे हैं. लक्ष्मण राज आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म परमाणु और रॉ के प्रोडेक्शन के तहत इस फिल्म को बनाया जा रहा है. इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. फिल्म के नाम से उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म की कहानी एक अटैक पर आधारित होगी.
इस फिल्म के स्टार्स इस साल के आखिरी तक फाइनल हो जाएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर का दर्शक काफी इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा फिलहाल जान फिल्म बाटला हाउस में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है.
John Abraham in #Attack… The action-thriller will be directed by debutant Lakshya Raj Anand… Produced by Dheeraj Wadhawan and Ajay Kapoor [Kyta Prod] and John Abraham [JA Ent]… The two production houses had collaborated on #Parmanu and #RAW… Starts Dec 2019. pic.twitter.com/7dowRpCQDP
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
जॉन अब्राहम पिछले दिनों फिल्म रॉ में नजर आए थे. इसके अलावा इन दिनों जॉन की रुचि देशभक्ति फिल्मों की तरह काफी हो गई है. यही वजह है कि उन्होंने सत्येमव जयते और परमाणु जैसी फिल्मों में काम किया है. अब देखना होगा कि वह बाटला हाउस में पुलिस के अवतार में दर्शकों को कितने पसंद आते हैं.