Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • John Abraham Injured: जॉन अब्राहम के फैंस के लिए बुरी खबर, पागलपंती की शूटिंग के दौरान हुए गंभीर रूप से घायल

John Abraham Injured: जॉन अब्राहम के फैंस के लिए बुरी खबर, पागलपंती की शूटिंग के दौरान हुए गंभीर रूप से घायल

John Abraham Injured: फिल्म पागलपंती के लिए एक्शन सीन शूट के दौरान जॉन अब्राहम के कंधे पर चोट आईं है. फिलहाल जॉन को अगले 20 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है. जिसके चलते इस फिल्म की शूटिंग थोड़े दिन के लिए टल गई है.

Advertisement
John-Abraham-Injured
  • May 24, 2019 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर जॉन अबराम फिल्म पागलपंती की अगली सीरीज की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक जॉन के कंधे पर चोट आई है. अगले दो हफ्ते तक वह कोई भी काम नहीं कर सकते हैं. दरअसल जॉन महबूब स्टूडियो में एक एक्शन सीन शूटम कर रहे थे. इसी दौरान उनके साथ ये सब हुआ. ये इस फिल्म का लास्ट सीन थो जो शूट किया जा रहा था. अब जॉन के ठीक होने के बाद ये सीन दोबारा सुट किया जाएगा.

फिल्म पागलपंती के निर्देशक कुमार मंगत ने बताया कि वह केवल एक सिंपल सुट था, लेकिन इस दौरान जॉन को चोट आई है. उन्होंने बताया कि जॉन को अगले 20 दिनों के लिए अराम करने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि जॉन के ठीक होने के बाद वह इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरु करेंगे. उन्होंने बताया कि जिस सीन के लिए जॉन शूटिंग कर रहे थे. वह सीन इनके को -स्टार अनिल कपूर अरशद वारसी के साथ है. इस फिल्म के मुख्य सीन लंदन में सुट हुए थे. इस फिल्म का लास्ट सीन सिर्फ मुंबई में सुट किया गया है. बता दें कि ये फिल्म 22 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/BtDzcIelsrX/

जॉन अबराम ने बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. सभी तरह कि फिल्में करने के बाद जॉन एक्शन फिल्मों में काम करने लगे. फिल्म सत्यमेव जयते में भी इनको काफी पसंद किया है. इसलिए अब इस फिल्म का दुसरा पार्ट भी बन रहा है.

https://www.instagram.com/p/Bn6gFI4lBZe/

हाल ही में जॉन फिल्म रॉ में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना इतना जादू नहीं बिखेर पाई जितना इस फिल्म के लिए कयास लगाए जा रहे थे. फिलहाल एकबार फिर से जॉन के फैन्स इनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि ये फिल्म आम जनता के बीच अपना असर छोड़ पाती है या नहीं.

Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand Warm UP Match Online Live Streaming: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले 25 मई को वार्मअप मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड की टक्कर, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

गुरु मंत्र: घर में पैसों की समस्या को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags

Advertisement