मुंबई: फिल्म परमाणु को लेकर चल रहे विवाद के बीच जॉन अब्राहम ने अपनी नई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त को 2018 को रिलीज होगी. यानि इस 15 अगस्त दोनों बॉक्स ऑफिस पर ‘देसी ब्वॉयज’ बीच टक्कर देखने को मिलेगी. दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी 15 अगस्त को ही रिलीज होने जा रही है.
जी हां जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को क्लैश करेंगी. वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की बात करें तो फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही ‘सत्यमेव जयते’ का फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया है. ‘सत्यमेव जयते’ से सामने आए इस फर्स्ट लुक पोस्टर में मनोज बाजपेयी जॉन अब्राहम के मुंह पर बंदूक दिखाए खड़े नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर को जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी ने अपने पेज पर भी शेयर किया है.
खबरों की मानें तो फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ पुलिस और हत्यारे की कहानी है, हालांकि अभी इस बात के बारे में जानकारी नहीं है कि फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी में से पुलिस कौन है और हत्यारा कौन… इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन से मनोज बाजपेयी की फिल्म अय्यारी क्लैश हो रही थी, लेकिन बाद में अय्यारी की रिलीज डेट इसे देखते हुए आगे बढ़ा दी गई थी.
वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिल्म प्रोड्यूसर और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने जॉन अब्राहम के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए यह एफआईआर दर्ज करवाया है.
जॉन अब्राहम के खिलाफ प्रोड्यूसर ने दर्ज कराई FIR, ‘परमाणु’ को लेकर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
सलमान खान जेल में रहे तो लग जाएगी रेस को ब्रेक, बॉलीवुड को होगा करोड़ों रुपये का नुकसान
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…