Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • John Abraham Film Romeo Akbar Walter poster: जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर का पोस्टर रिलीज, 12 अप्रैल को होगी फिल्म रिलीज

John Abraham Film Romeo Akbar Walter poster: जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर का पोस्टर रिलीज, 12 अप्रैल को होगी फिल्म रिलीज

John Abraham Film Romeo Akbar Walter poster: जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर को रिलीज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में जॉन अब्राहम रॉ अधिकारी के किरदार में नजर आने वाले हैं. बता दें कि फिल्म को रॉबी ग्रेवाल डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
John Abraham Film Romeo Akbar Walter new poster out, film will release on 12 april 2019
  • January 23, 2019 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है. जॉन अब्राहम ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म का रिलीज डेट का ऐलान किया है. साथ ही फिल्म में अपने लुक से पर्दा हटाया है. बता दें कि फिल्म को रॉबी ग्रेवाल डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग गुजरात, श्रीनगर और नेपाल में होगी. फिल्म को धीरज वाधवा और अजय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि मूवी ‘रॉ’ के सबसे बड़े चेहरे की बॉयोपिक है. फिल्म को 80 लोकेशन्स पर शूट किया है. इस मूवी में उन्होंने जॉन को 18 गेटअप दिए हैं, फिल्म के नाम से भी पता चलता है कि ये जॉन के अलग अलग किरदार होंगे जो उन्होंने बतौर रॉ एजेंट निभाए होंगे. वहीं बता दें कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को साइन किया गया था, लेकिन फिल्म मेकर्स के साथ विवाद के चलते सुशांत सिंह ने फिल्म छोड़ दी है. उसके बाद फिल्म जॉन अब्राहम की झोली में जा गिरी, फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म में जॉन अब्राहम को लेकर काफी खुश है. फिल्म मेकर्स के अनुसार जॉन ने फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दिया.

https://www.instagram.com/p/Bs-lrftFI85/

जॉन अब्राहम फिल्म में रॉ आधिकारी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में जॉन के कई किरदार होंगे. खबरे आ रही हैं कि ये राव के आधिकारी की बायोपिक है लेकिन अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यह फिल्म रॉ पर आधारित है. फिल्म के लिए 70-80 के दशक की कारों और सेट का इस्तेमाल किया गया है

Tags

Advertisement