Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SMJ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही आयशा शर्मा का जॉन अब्राहम के साथ सामने आया फर्स्ट लुक, कमाल की लग रही जोड़ी

SMJ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही आयशा शर्मा का जॉन अब्राहम के साथ सामने आया फर्स्ट लुक, कमाल की लग रही जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्म SMJ की शूटिंग शूरु कर दी हैं. मेकर्स ने फिल्म के दोनों लीड जोड़ी जॉन और आएशा शर्मा का फर्स्ट लुक रिलीज किया हैं. आएशा शर्मा इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. बता दें, आएशा एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं. आएशा शर्मा किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं.

Advertisement
  • March 7, 2018 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की अगली फिल्म SMJ की शूटिंग शुरु हो गई हैं. फिल्म में जॉन के अपोजिट आएशा शर्मा दिखाई देंगी जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्ममेकर्स ने जॉन और आएशा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया हैं. इस फर्स्ट लुक में जॉन और आएशा रोमांटिक पोज मे नजर आ रहे हैं. दोनों के इस लुक को देखने के बाद लगता है फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री फिल्म की यूएसपी होने वाली है. फिल्म की मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं. ट्विटर पर जॉन के साथ फोटो शेयर कर मिलाप ने फिल्म की जानकारी दी थी जिसमें जॉन फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम और न्यूकमर आएशा शर्मा के अलावा मनोज बाजपेयी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. बता दें, आएशा शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की छोटी बहन हैं. नेहा शर्मा ने हिन्दी सिनेमा में मोहित सूरी की फिल्म क्रूक से अपना फिल्मी करियर शुरु किया था.

अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए आएशा शर्मा ने कहा,-‘ बॉलीवुड में अपना करियर शुरु करने के लिए मुझे इससे ज्यादा अच्छी फिल्म नहीं मिल सकती थी. जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए काफी चैलेजिंग होने वाला हैं. मुझे उम्मीद हैं कि मिलाप सर ने मेरे लिए जो रोल लिखा है मैं उसके साथ पूरी तरह न्याय कर पाउंगी. वहीं फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी का कहना है,-‘ आएशा किंगफिशर कैलेंडर के लिए शूट कर चुकी है. मुझे लगा वह मेरी फिल्म के लिए बिल्कुल सही हैं क्योंकि खूबसूरती और गुड लुक्स के साथ उनके चेहरे में मासूमियत है. उनके ऑडिशन से मैं काफी इंप्रेस हुआ. वह काफी कॉनफिडेंट एक्ट्रेस है औप यह उनकी परफॉमेंस में दिखाई देता है. जॉन के साथ उनकी जोड़ी को दर्शक पंसद करेंगे. जॉन अब्राहम की इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म को भूषण कुमार टी-सीरिज और निखिस आडवाणी की एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही हैं. फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी.

https://twitter.com/zmilap/status/970675563185803264

गरम मसाला 2 से फिर एक बार कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम !

बागी 2 का मुंडिया गाना रिलीज, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का जबरदस्त डांस देख थिरक उठेंगे आपके कदम

पैडमैन के बाद हाउफुल 4 की तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, फिल्म में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

Tags

Advertisement