John Abraham Batla House Controversy: जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, फिल्म बाटला हाउस के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट में फिल्म के खिलाफ यह याचिका बाटला हाउस एनकाउंटऱ मामले में आरोपी ने दायर की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. दरअसल, फिल्म बाटला हाउस के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट में दाखिल की गई इस याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है. जॉन अब्राहम की यह फिल्म बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है. वहीं फिल्म बाटला हाउस के खिलाफ यह याचिका बटला हाउस मुठभेड़ कांड के आरोपी ने दाखिल की है. बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस 15 को रिलीज होने वाली है.
दरअसल, बटला हाउस मुठभेड़ कांड के आरोपी आरिज खान और शहजाद आलम ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक याचिका दाखिल की है. इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए क्योंकि इससे केस की सुनवाई प्रभावित होगी. वहीं मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि सोमवार की हाई कोर्ट में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसमें यह देखा जाएगा कही फिल्म से कोर्ट में चल रहे केस पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा. इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि याचिकाकर्ता में से शहजाद आलम को निचली अदालत से उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. हालांकि शहजाद ने इस फैसले हाई कोर्ट में चुनौती दे रखी है. फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया है, अब फैन्स फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Batla House New Poster: बाटला हाउस के लेटेस्ट पोस्टर में मिशन पूरा करने में जुटे जॉन अब्राहम