Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tajdar E Haram Song: सत्यमेव जयते के गाने ताजदार ए हरम की रिलीज से पहले खून से लथपथ दिखे जॉन अब्राहम

Tajdar E Haram Song: सत्यमेव जयते के गाने ताजदार ए हरम की रिलीज से पहले खून से लथपथ दिखे जॉन अब्राहम

Tajdar E Haram Song: जॉन अब्राहम की एक्शन,थ्रीलर फिल्म सत्यमेव जयते का नया गाना ताजदार ए हरम कर रिलीज हो रहा है. गाने में जॉन का एक्शन अवतर नजर आ रहा है. सत्यमेव जयते के अब तक दो गाने पहले ही रिलीज हो चुका हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
john-abrahm-song-taj-d-haram-release-tomorrow
  • July 25, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटिड फिल्म सत्यमेव जयते का नया गाना ताजदार-ए-हरम कल रिलीज होने जा रहा है. ताजदार-ए-हरम गाने की रिलीज का ऐलान टी- सीरिज ने ट्विट कर किया है. ट्विट के साथ गाने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जॉन का चेहरा खून में लथपथ नजर आ रहा है. साथ में जॉन मोहर्म में होने वाला मातम करते नजर आ रहे है.

इसके साथ ही गाने की रिलीज का ऐलान किया गया है. ताजदार-ए-हरम गाना फिल्म का बेस्ट सॉन्ग में से एक है. ताजदार-ए-हरम गाना ऑरिजिनल वर्जन ताजदार-ए-हरम का रिमेक सॉन्ग है. गाने को आतिफ असलन ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. ताजदार-ए-हरम सूफी गाना है.

बता दें कि, ताजदार-ए-हरम गाने को हकीम मिर्जा मदनी ने लिखा था और ऑरिजिनल वर्जन सबरी बंधुओं ने गाया था. लेकिन साल 2008 में आतिफ असलम ने इसे अपनी आवाज दी है. सत्यमेव जयते एक्शन थ्रिल फिल्म है. सत्यमेव जयते के अब तक दो गाने और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर में जॉन की धमाकेदार एंट्री नजर आई थी.

जॉन ट्रेलर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते नजर आ रहे थे. ट्रेलर में मनोज वाजपेयी पुलिस ऑफिसर के रुप में नजर आये थे. सत्यमेव जयते पहला गाना दिलबर आइटम सॉन्ग है और दूसरा गाना पानियो सा रोमांटिक सॉन्ग है. गौरतलब है कि, सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. सत्यमेव जयते फिल्म से आयशा शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को डायरेक्टर मिलाप जावेरी हैं. जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते 15 को अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से टकराने वाली है.

दिलबर-दिलबर गाने की सक्सेस के बाद नोरा फतेही के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, सलमान खान के साथ करेंगी आइटम नंबर !

Satyameva Jayate Song Paniyon Sa: जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा का गाना पान‍ियों सा में रोमांटिक सीन की भरमार

Tags

Advertisement