बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड के दमदार एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते का दूसरा गाना ‘पानियों सा’ रिलीज हुआ है. गाने में जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है. गाने में जॉन अब्राहम काफी हेंडसम लग रहे हैं वहीं आयशा शर्मा भी काफी हॉट लग रही हैं.
‘पानियों सा’ गाने में जॉन और आयशा के हॉट सीन के साथ लव केमेस्ट्री काफी जबरदस्त नजर आ रही है. ‘पानियों सा’ गाने में दोनों स्टार की रोमांटिक केमेस्ट्री नजर आ रही है. ‘पानियों सा’ गाने को आतिफ असलम और तुलसी कुमार ने अपना आवाज दी है. गाने के लिरिक्स कुमार ने दिये हैं. ”पानियों सा” गाने को म्यूजिक डायरेक्टर रोचक कोहली ने डायरेक्ट किया है.
बता दें कि. इससे पहले सत्यमेव जयते फिल्म का पहला गाना ‘दिलबर’ रिलीज हुआ था. गाने में फेमस बेली डांसर नोरा फतेही ठुमके लगाती नजर आ रही थी. दिलबर ‘सत्यमेव जयते’ का पहला गाना पुरानी फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का न्यू वर्जन है. गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सत्यमेव जयते फिल्म का ये पहला आइटम सॉन्ग था और दूसरा गाना ‘पानियों सा’ रोमांटिक सॉन्ग है.
गौरतलब है कि, बीते कल ‘पानियों सा’ गाने का पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर में जॉन अब्राहम आयशा शर्मा को गोद में उठाए नजर आ रहे थे. पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. सत्यमेव जयते फिल्म से आयशा शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आयशा शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन हैं. सत्यमेव जयते मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित फिल्म एक्शन थ्रिलर मूवी है.
फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. सत्यमेव जयते फिल्म का इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर में जॉन अब्राहम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते नजर आ रहे थे. ट्रेलर में जॉन काफी एक्शन सीन करते नजर आये हैं. ट्रेलर में जॉन अब्राहम के साथ मनोज बाजपेयी पुलिस अफसर बने नजर आएं हैं. सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के अलावा मनोज बाजपाई, आयशा शर्मा भी नजर आएंगी.
Satyameva Jayate Dilbar song: सत्यमेव जयते का दिलबर गाना रिलीज, नोरा फतेही का जबर्दस्त बेली डांस
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…