नई दिल्ली: जोधपुर की अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया है साथ ही पांच साल की सजा का ऐलान भी कर दिया है. 5 साल की सजा के ऐलान के साथ ही उन्हें फौरन हिरासत में ले लिया गया. अब सलमान खान जोधपुर सेंट्रल जेल जाएंगे.सलमान के वकील मामले को लेकर हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
बता दें सजा की अवधि तीन साल से कम होने पर सीआरपीसी के प्रॉविजन के तहत सलमान को बेल भी जोधपुर कोर्ट से ही मिल सकती थी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान तो पांच साल की सजा हो गई है. इस फैसले के बाद सलमान खान के फैंस खासे निराश हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अदालत ने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलिमा कोठारी को बरी कर दिया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. जोधपुर कोर्ट के फैसला सुनाए जाने के समय सभी आरोपी कलाकार सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम अदालत में मौजूद रहे.
काले हिरण मामले में सलमान खान की सलामती के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची कैटरीना कैफ और अर्पिता खान!
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…