जीतू भैया नई फिल्म के लिए तैयार, ‘जादूगर’ बन जीता फैंस का दिल

मुंबई : ओटीटी दर्शकों की पसंदीदा वेबसीरीज ‘पंचायत’ के सितारे जितेंद्र कुमार अब नई फिल्म के साथ रेडी हैं। जिसका नाम है, ‘जादूगर’। फिल्म 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पिछले दिनों अमेजन प्राइम पर पंचायत 2 की सफलता के बाद जितेंद्र इस फिल्म मे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर […]

Advertisement
जीतू भैया नई फिल्म के लिए तैयार, ‘जादूगर’ बन जीता फैंस का दिल

Ayushi Dhyani

  • June 22, 2022 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : ओटीटी दर्शकों की पसंदीदा वेबसीरीज ‘पंचायत’ के सितारे जितेंद्र कुमार अब नई फिल्म के साथ रेडी हैं। जिसका नाम है, ‘जादूगर’। फिल्म 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पिछले दिनों अमेजन प्राइम पर पंचायत 2 की सफलता के बाद जितेंद्र इस फिल्म मे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसमें उनकी जादूगरी की ट्रिक्स भी दिलचस्प है। इससे पहले जितेंद्र कुमार की ‘चमन बहार’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

सिर्फ जादू नहीं

फिल्म में जितेंद्र मध्य प्रदेश के नीमच शहर में रहने वाले मीनू नाम के युवक का किरदार निभा रहे हैं, जिसका सपना जादूगर बनने का है लेकिन अचानक उसकी जिंदगी में एक लड़की की एंट्री होती है, जिसे इंप्रेस करने के लिए उन्हें फुटबॉल मैदान में उतरना पड़ता है। ट्रेलर में आगे दिखाई देता है कि एक कच्चे खिलाड़ियों वाली लोकल फुटबॉल टीम है, जो ‘दाभोलकर ट्रॉफी’ में उतरी है। कैसा उसका परफॉरमेंस होगा और क्या मीनू उसे चैंपियन बना पाएंगे ?

पिछले दिनों थियेटर में फिल्म ‘झुंड’ आई थी। जिसमें अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच के रोल में थे। फिल्म में वह एक गरीब बस्ती में रहने वाले बच्चों की टीम बनाते हैं, जो अंत में सफलता पाती है। जादूगर में भी अगर जादू निकाल दें तो कुछ ऐसा ही है। यह ट्रेलर किसी वजह से ध्यान खींच रही है तो वह सिर्फ जितेंद्र कुमार हैं। जादूगरी दिखाते हुए कैसे वह फुटबॉल में रुचि न होने के बावजूद मैदान में उतर जाते हैं और जिस लड़की को पसंद करते हैं, उससे शादी करने के लिए मैदान पर कोई जादू दिखा पाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। जावेद जाफरी फुटबॉल कोच के रोल में नजर आएंगे। यह देखना रोचक होगा कि जादूगर ओटीटी के दर्शकों को क्या नया देती है। फिल्म समीर सक्सेना के निर्देशन में बनी है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement