कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमें वह अपने नए शो की को-स्टार शिल्पा शिंदे से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा अभी थमा ही था कि एक बार फिर से सुनील ग्रोवर सुर्खियों में आ गये हैं. इस बार वह अपने नये कॉमेडी शो ‘जियो धन धना धन’ की को-स्टार शिल्प शिंदे की वजह से सुर्खियो में हैं. बता दें कि सुनील और शिल्पा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों के बीच हाथापाई होती नजर आ रही है. लेकिन इससे पहले की आप परेशान होने लगे, बताते चले कि ये असली नहीं नकली लड़ाई है.
बता दें कि ये एक फनी वीडियो है जो उनके शो ‘जियो धन धना धन’ की शूटिंग के दौरान वायरल हुआ है. इस शो में सुनील और शिल्पा पति पत्नी की भूमिका में हैं. दोनों के बीच की तीखी केमिस्ट्री लोगों को लोग खासा पसंद कर रहे है. शूट के दौरान एक सीन में दोनों उलझ गए और सुनील ने शिल्पा का हाथ मोड़ कर उन्हें नीचे तक गिरा दिया. दरअसल ये शो आई पी एल को देखते हुए लाया गया है. इसमें कॉमेडी के साथ क्रिकेटर्स अपने कुछ राज़ भी खोलते हैं. इस शो में सुनील और शिल्पा के अलावा अली असग़र, सुगंधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गणात्रा, शिवानी दांडेकर, अर्चना विजय और कपिल देव भी हैं.
गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ‘भाभीजी घर पर है’ में हमने उनका देसी लुक देखा था. वहीं इस नए शो में वो ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. नए शो में दोनों सितारों की क्रिकेटर्स के साथ जुगलबंदी फैंस को काफी रास आ रही है बता दें कि सुनील जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वह सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘भारत’ में नजर आएंगे. ‘भारत’ 2019 में ईद पर रिलीज होगी.
https://twitter.com/RealSagarShinde/status/987090325763231744
शिल्पा शिंदे ने शेयर किया पॉर्न वीडियो तो हिना खान बोलीं- ये रियल लाइफ है कोई रियलिटी शो नहीं