September 8, 2024
  • होम
  • Jim Sarbh: जिम सरभ ने बताई अपने मन की बात, फिल्में निर्देशित करने का है ख्वाब

Jim Sarbh: जिम सरभ ने बताई अपने मन की बात, फिल्में निर्देशित करने का है ख्वाब

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : October 27, 2023, 5:58 pm IST

नई दिल्ली: जिम सरभ बड़े ही विशेषज्ञ और प्रतिभाशाली अभिनेता हैं,बता दें कि हाल ही में उन्होंने फिल्में निर्देशित करने की ख्वाहिश जाहीर की है , उन्होंने कहा फिल्मों में कैमरे के पीछे कदम रखने की इच्छा हैं। जिम सरभ का फिल्म निर्देशन की ओर कदम बढ़ाने से उनके भवीष्य के यात्रा में एक नया रास्ता खुलता है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा अमेरिका में प्राप्त की थी, जहां से वे एमोरी यूनिवर्सिटी, एटलांटा से मनोविज्ञान की डिग्री प्राप्त की। हालांकि, विज्ञान के क्षेत्र में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने कला और अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने का निर्णय लिया। सरभ ने ड्रामा स्कूल मुंबई से प्रशिक्षण प्राप्त किया और उसके बाद उन्होंने नाटक और सिनेमा दोनों में अपनी उपस्थिति को महसूस कराया ।

बचपन से ही था कहानियों से लगाव

मुझे बचपन में कहानियों से प्यार था। बड़ो से कहानियां सुनके बड़ा हुआ हुं। फिर स्कूल अथवा कॉलेज में भी खूब नाटक किए। अमेरिका में पहली बार व्यावसायिक कलाकारों के संपर्क में आया, फिर वापस हिमाचल प्रदेश लौटते वक्त लंबा समय गुजारा , तो वहीं के एक कॉफी शॉप में एक दिन मुझे प्रभु ईसा मसीह के किरदार के लिए चुन लिया । उसी दिन मैंने तय कर लिया कि अब अगर मैंने अभिनय के क्षेत्र में अपना भविष्य नहीं बनाया तो ये मेरे लिए अचछा नहीं होगा।

जिम सरभ के महत्वपूर्ण काम

जिम सरभ का अभिनय यात्रा उनके समर्पित और प्रतिभाशाली होने का सबूत है। उन्होंने अलग- अलग फ़िल्मों में अलग- अलग पात्रों का निरूपण किया है और हर अभिनय से गहरा प्रभाव छोड़ा है।
1. नीरजा (2016)

2. पद्मावत (2018)

3. संजू (2018

4. तैश (2020)

यह भी पढ़ें-

https://www.inkhabar.com/entertainment/kangana-ranaut-disclosure-about-tanu-weds-manu-3-kangana-gave-information-about-her-upcoming-film

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन