Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जीजाजी छत पर हैं’ की अभिनेत्री हिबा नवाब को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती

‘जीजाजी छत पर हैं’ की अभिनेत्री हिबा नवाब को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती

मशहूर कॉमेडी सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं की अभिनेत्री हिना नवाब के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिना नवाब को डेंगू हो गया है, जिसके बाद से वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि हिना नवाब इससे पहले मेरी सासु मां, तेरे शहर में और लो हो गई पूजा इस घर की जैसे टीवी सीरियलों  में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
हिबा नवाब डेंगू
  • January 29, 2018 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ की अभिनेत्री हिबा नवाब के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब को डेंगू हो गया है, जिसके बाद से वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. खबरों की मानें तो हिबा पिछले काफी दिनों से कमजोरी महसूस कर रही थीं इतना ही नहीं हिबा नवाब को पिछले चार दिनों से फीवर हो रखा था. डेंगू की वजह से हिबा नवाब शूटिंग भी नहीं कर पा रही हैं.

खबर के अनुसार हिबा नवाब के प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं. वहीं हिबा नवाब ने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए बताया है कि 24 जनवरी को डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें डेंगू हो गया है. जिसके बाद उसी दिन से वो उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करा दिया गया था. हिबा ने आगे अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उन्हें अभी एक हफ्ते या उससे भी ज्यादा समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.

https://www.instagram.com/p/BdztEn_AOWj/?hl=en&taken-by=hibanawab

https://www.instagram.com/p/BdwXaCzAb4b/?hl=en&taken-by=hibanawab

https://www.instagram.com/p/BdsY5ZmA4tL/?hl=en&taken-by=hibanawab

https://www.instagram.com/p/BYAQB3ZgT-e/?hl=en&taken-by=hibanawab

 

इतना ही नहीं  ‘जीजाजी छत पर हैं’ के प्रोड्यूसर संजय और बिनाफर एस. कोहली ने भी हिबा नवाब को आराम करने के लिए कह दिया है. बता दें कि हिबा नवाब इनदिनों सब टीवी के कॉमेडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ पर नजर आ रही हैं.  हिना नवाब इससे पहले मेरी सासु मां, तेरे शहर में और लो हो गई पूजा इस घर की जैसे टीवी सीरियलों  में काम कर चुकी हैं. जीटीवी के सीरियल मेरी सासु मां से हिबा नवाब काफी फैमस चेहरा बन गई हैं. इसके बाद तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया.

पद्मावत के घूमर गाने पर नन्ही बच्ची ने किया ऐसा डांस कि ट्विटर पर तारीफ करते नहीं थकीं दीपिका पादुकोण

‘फ्राई डे’ से फिर बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ बनने आ रहे हैं गोविंदा, दिखेगा पुराना अवतार

https://youtu.be/14NP3HJHRIc

https://youtu.be/k0EIXbO378k

Tags

Advertisement