मुंबई: मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ की अभिनेत्री हिबा नवाब के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब को डेंगू हो गया है, जिसके बाद से वो मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. खबरों की मानें तो हिबा पिछले काफी दिनों से कमजोरी महसूस कर रही थीं इतना ही नहीं हिबा नवाब को पिछले चार दिनों से फीवर हो रखा था. डेंगू की वजह से हिबा नवाब शूटिंग भी नहीं कर पा रही हैं.
खबर के अनुसार हिबा नवाब के प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं. वहीं हिबा नवाब ने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए बताया है कि 24 जनवरी को डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें डेंगू हो गया है. जिसके बाद उसी दिन से वो उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करा दिया गया था. हिबा ने आगे अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि उन्हें अभी एक हफ्ते या उससे भी ज्यादा समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.
इतना ही नहीं ‘जीजाजी छत पर हैं’ के प्रोड्यूसर संजय और बिनाफर एस. कोहली ने भी हिबा नवाब को आराम करने के लिए कह दिया है. बता दें कि हिबा नवाब इनदिनों सब टीवी के कॉमेडी सीरियल ‘जीजाजी छत पर हैं’ पर नजर आ रही हैं. हिना नवाब इससे पहले मेरी सासु मां, तेरे शहर में और लो हो गई पूजा इस घर की जैसे टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं. जीटीवी के सीरियल मेरी सासु मां से हिबा नवाब काफी फैमस चेहरा बन गई हैं. इसके बाद तो उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया.
‘फ्राई डे’ से फिर बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ बनने आ रहे हैं गोविंदा, दिखेगा पुराना अवतार
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…