Advertisement

Jigra: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ में शोभिता धुलिपाला ने की एंट्री, पोस्ट साझा कर किया खुलासा

नई दिल्लीः अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ को काफी वयस्त है। अभिनेत्री इस फिल्म में न सिर्फ मुख्य किरदार निभा रही हैं बल्कि धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इसका निर्माण भी कर रही हैं। ‘जिगरा’ फिल्म का निर्देशन वासन बाला द्वारा किया जा रहा है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर एक […]

Advertisement
Jigra: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ में शोभिता धुलिपाला ने की एंट्री, पोस्ट साझा कर किया खुलासा
  • November 27, 2023 10:42 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ को काफी वयस्त है। अभिनेत्री इस फिल्म में न सिर्फ मुख्य किरदार निभा रही हैं बल्कि धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इसका निर्माण भी कर रही हैं। ‘जिगरा’ फिल्म का निर्देशन वासन बाला द्वारा किया जा रहा है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट आया है। आलिया भट्ट के अलावा इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

‘जिगरा’ का हिस्सा बनीं शोभिता

‘जिगरा’ में आलिया भट्ट के साथ शोभिता धुलिपाला भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। हाल ही में, आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें शोभिता धुलिपाला के ‘जिगरा’ में होने का दावा भरा जा रहा है। अभिनेत्री के पोस्ट में कहा गया है कि शोभिता बोर्ड पर आ गई है। खबरों के अनुसार, अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर शोभिता धुलिपाला को फॉलो करना शुरू किया है। हालांकि, ‘मेड इन हेवन 2’ अभिनेत्री की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

कब रिलीज होगी फिल्म ‘जिगरा’ ?

इस महीने की शुरुआत में, निर्माताओं ने ‘जिगरा’ से आलिया का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया था। इस वीडियो में आलिया भट्ट को कंधे पर बैग लटकाए दिखाया गया है। वे जापान की सड़कों पर खड़ी दिख रही हैं। ‘जिगरा’ 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।

यह भी पढ़ें – http://Noida : प्रदूषण नियंत्रण के लिए बने बोर्ड और कमेटियों में 50% पद खाली, राज्यों को नोटिस भेजकर NGT ने किया जवाब तलब

Advertisement