Jhund Release date: 20 सितंबर को रिलीज होगी झुंड, रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

Jhund Release date: अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. अब से थोड़ी देर पहले की फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट अपने सोशल साइट पर शेयर की है. फिल्म झुंड 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार निभा रहे हैं. सैराट फेम नागराज मंजुले फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. झुंड एक स्पोर्टस् पर आधारित सोशल ड्रामा फिल्म है.

Advertisement
Jhund Release date: 20 सितंबर को रिलीज होगी  झुंड, रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. अब से थोड़ी देर पहले की फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट अपने सोशल साइट पर शेयर की है. फिल्म झुंड 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार निभा रहे हैं. सैराट फेम नागराज मंजुले फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. झुंड एक स्पोर्टस् पर आधारित सोशल ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी झुग्गी के कुछ बच्चों से शुरू होती है जिसमें वो एक ऐसे आदमी से मिलते हैं जो उनके हाथ में फुटबॉल थमा उनकी जिंदगी बदलकर रख देता है. झुंड की कहानी एक असल रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है.

सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट के डॉयरेक्टर नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में अमिताभ बच्चन एक स्पोर्टस टीचर की भूमिका में नजर आएंगे, जो गली-मुहल्लों के लड़कों से एक फुटबॉल टीम तैयार कर उनकी जिंदगी को संवारने का काम करते हैं. फिल्म के डॉयरेक्टर नागराज मंजुले ने इस फिल्म के फिल्मांकन को वास्तविकता के बिल्कुल करीब रखने के लिए नागपुर में फिल्माया है क्योंकि फिल्म की असल कहानी भी नागपुर शहर की ही है.

फिल्म की शूटिंग में होने वाली देरी की वजह से कई बार फिल्म सुर्खियों में आई. खबरें ये भी आईं की देरी की वजह से अमिताभ बच्चन फिल्म को छोड़ रहे हैं, लेकिन तमाम अटकलों के बाद फिल्म की शूटिंग शुरु हुई और अब फिल्म की रिलीज की तारीख भी आ गई है

Amitabh Bachchan Film Jhund Shooting Video: अमिताभ बच्चन ने नागपुर में शुरू की झुंड की शूटिंग, सेट से लीक हुआ ये वीडियो

Amitabh Bachchan Unhappy With His Smart Phone: सैमसंग गैलेक्सी एस 9 से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, शाओमी प्रेसिडेंट ने दी फोन बदलने की सलाह

https://www.instagram.com/p/BuDUeqbleoi/

Tags

Advertisement