नई दिल्ली, Jhund Box Office Collection बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड ने जितना धमाल अपने ट्रेलर और अपने टीज़र से मचाया है उतना ही अब स्क्रीन पर आने के बाद ही मचाती दिख रही है. जहां फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है.
सदी के महानायक की फिल्म झुंड अब शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी. जहां पहले दिन ही फिल्म ने अपना जलवा दिखा दिया. 4 मार्च को सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों की सभी उम्मीदों पर खरी उतरी. फिल्म की वास्तविकता शायद दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. जहां फिल्म ने पहले दिन में 8 से 10 करोड़ का बिज़नेस किया.
अमिताभ बच्चन अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी इस फिल्म से इसकी वजह साफ़ कर दी है. जहां फिल्म में उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है. स्पोर्ट्स कोच विजय बोराड़े के तौर पर अमित जी एक बार फिर गहरी छाप छोड़ने में सफल हो पाए हैं. विजय बरसी के जीवन से प्रेरित फिल्म में कई वजहें हैं कि दर्शक इसे दिल खोलकर अपना प्यार भी जताएं.
फिल्म में विजय बरसी की वो यात्रा दिखाई जा रही है जिसमें उन्होंने स्लम में रहने वाले बच्चों के साथ मिलकर फुटबॉल को लोकप्रियता दी और बच्चों को इसे खेलने का साहस भी दिया. स्लम में रहती ज़िन्दगियों को सवारती ये कहानी अब छा चुकी है. फिल्म में निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले ने फिल्म के स्क्रीन प्ले और डायलॉग लिखे हैं. साथ ही उन्हें फिल्म में अभिनय करते भी देखा गया है.