मुंबई: कल 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में आरसीबी (RCB) और केकेआर (KKR) के बीच आईपीएल (IPL) का 9वां मैच खेला गया, टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस मैच को देखने पहंचे. KKR की जीत के बाद शाहरुख बेहद खुश नजर आए.

आपको बता दें कि इन दिनों भारत में आईपीएल की धूम है. कल गुरुवार (6 अप्रैल) को किंग खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए ईडन गार्डन पहुंचे. जहां शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी टीम हौंसला बढ़ाते देखी गई.

कल गुरुवार को यहां IPL का 9वां मैच खेला गया जिसमें केकेआर की टीम ने आरसीबी की टीम को बहुत बुरी तरह हराया. वहीं इस जबरदस्त जीत के बाद बॉलीवुड के किंग खान की खुशी साफ नजर आ रही थी.

सुपरस्टार शाहरुख खान टीम KKR की जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को गले लगाते हुए दिखे, साथ ही उनके गाल खींचते नजर आए, तो वहीं किंग खान ने फिल्म ‘पठान’ के सुपरहिट गाने ‘झूमे जो पठान’ पर भी डांस किया.

वहीं जीत के बाद खेल के मैदान में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के इस जबरदस्त अंदाज ने हर किसी का ध्यान खींचा.

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स साल 2012 और साल 2014 में दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है.

फिल्मस्टार शाहरुख खान लगातार टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट के लिए मैदान में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में KKR की जीत के बाद उनकी खुशी साफ देखी जा सकती है.

बता दें कि इस ताबड़तोड़ जीत के बाद के कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शाहरुख खान की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’