Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jhootha Kahin Ka Movie Trailer, Watch Video: झूठा कहीं का का मजेदार ट्रेलर रिलीज, जिमी शेरगिल का दबंग अंदाज और ऋषि कपूर – सनी सिंह की कॉमेडी जीत लेगी दिल

Jhootha Kahin Ka Movie Trailer, Watch Video: झूठा कहीं का का मजेदार ट्रेलर रिलीज, जिमी शेरगिल का दबंग अंदाज और ऋषि कपूर – सनी सिंह की कॉमेडी जीत लेगी दिल

Jhootha Kahin Ka Movie Trailer, Watcha Video: ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह की अपकनिंग फिल्म ‘झूठा कहीं का’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म झूठा कहीं का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर एंटरटेनमेंट से भरपूर है. समीप कांग के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘झूठा कहीं का’ अगले महीने 19 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
rishi kapoor jimmy sheirgill omkar kapoor sunny singh starrer jhootha kahin ka trailer released
  • July 3, 2019 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह की अपकनिंग फिल्म ‘झूठा कहीं का’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म झूठा कहीं का ट्रेलर काफी धमाकेदार है. ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर एंटरटेनमेंट से भरपूर है. हाल ही में ऋषि कपूर और जिम्मी शेरगिल की अपकमिंग फिल्म ‘झूठा कहीं का ‘ का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया गया था. बता दें ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. समीप कांग के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘झूठा कहीं का’ अगले महीने 19 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रही है.

दरअसल, ऋषि कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म झूठा कहीं का का ट्रेलर अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. फिल्म झूठा कहीं का के ट्रेलर को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. फिल्म झूठा कही का में ऋषि कपूर ओमकार कपूर के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं सनी सिंह ओमकार कपूर के जिगरी दोस्त का रोल प्ले कर रहे हैं. ट्रेलर में सनी लियोनी के आइटम नंबर की झलक भी देखने को मिल रही है.

फिल्म में निमिशा मेहता ओमकार कपूर की वाइफ बनी हैं, लेकिन ऋषि कपूर की नजरों में निमिशा सनी सिंह की वाइफ हैं. सनी और ओमकार मिलकर ऋषि कपूर को झूठ बोलते हैं. वहीं ऋषि कपूर बार-बार निमिशा और ओमकार की नजदीकियों को बढ़ता देख सनी को भड़काने की कोशिश करते रहते हैं. वहीं फिल्म झूठा कहीं का में जिम्मी शेरगिल का एक बार फिर से दबंग रोल दर्शकों को देखने को मिलेगा. 

Jhootha Kahin Ka Movie Motion Poster: ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल की फिल्म झूठा कहीं का का मजेदार मोशन पोस्टर रिलीज, देखें वीडियो

Rishi Kapoor Movie Jhootha Kahin Ka First Look Poster: झूठा कहीं का फिल्म से ऋषि कपूर करेंगे वापसी, फर्स्ट लुक पोस्टर में जिमी शेरगिल संग तारों में बंधे आए नजर

https://youtu.be/6lL8-cdjjwU

Tags

Advertisement