Jhootha Kahin Ka Movie Motion Poster: ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह की अपकनिंग फिल्म 'झूठा कहीं का' का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. फिल्म झूठा कहीं का ये मोशन पोस्टर काफी मजेदार है. फिल्म झूठा कहीं का का निर्देशन समीप कांग कर रहे हैं. फिल्म 'झूठा कहीं का' अगले महीने 19 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह की अपकनिंग फिल्म ‘झूठा कहीं का’ का नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म झूठा कहीं का ये मोशन पोस्टर काफी मजेदार है. झूठा कहीं का यह एनिमेटेड है. हाल ही में ऋषि कपूर और जिम्मी शेरगिल की अपकमिंग फिल्म ‘झूठा कहीं का ‘ का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया गया था. बता दें ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. समीप कांग के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘झूठा कहीं का’ अगले महीने 19 जुलाई 2019 को रिलीज होने जा रही है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म झूठा कहीं का का मोशन पोस्टर अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी है. झूठा कही का का ये मोशन पोस्टर काफी मजेदार है, जिसे देखने के बाद आपके भी चेहरे में हंसी आ जाएगी. दरअसल यह एक एनिमेटेड मोशन पोस्टर है, जिसमें ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर और सनी सिंह के एनिमेटेड कैरेक्टर नजर आ रहे हैं.
All set for 19 July 2019 release… Motion poster of #JhoothaKahinKa… Stars Rishi Kapoor, Jimmy Sheirgill, Omkar Kapoor, Sunny Singh, Lillete Dubey and Manoj Joshi… Directed by Smeep Kang. pic.twitter.com/PsNIvxTHx8
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2019
इसमें चारों एक घर में नजर आ रहे हैं और एक दूसरे को चुपके से देख रहे हैं. इतने में चारों एक साथ सामने आ टकरा जाते हैं. चारों के बीच थोड़ी मुठभेड़ होती है, जिसमें ओमकार कपूर और सनी सिंह , ऋषि कपूर और जिम्मी शेरगिल को बांध देते हैं. बता दें कि फिल्म झूठा कहीं का में लिलेट दुबे और मनोज जोशी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ऋषि कपूर और जिम्मी की अपकमिंग फिल्म झूठा कहीं का एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है.