Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jhanvi Kapoor Looks Like Sridevi: जाह्नवी कपूर बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी पर गई हैं, हाल के फोटो देते हैं इसका सबूत

Jhanvi Kapoor Looks Like Sridevi: जाह्नवी कपूर बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी पर गई हैं, हाल के फोटो देते हैं इसका सबूत

Jhanvi Kapoor Looks Like Sridevi: जान्हवी कपूर हर तरह से अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी की सुंदरता और ग्रेस का प्रतिक हैं. जान्हवी कपूर को एक बार देखने पर वें बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी जैसी ही दिखती हैं और इस बात का सबूत है हाल ही में धडक स्टारर जान्हवी कपूर की सामने आईं कुछ तस्वीरें, जिनमें जान्हवी कपूर और उनकी मां श्रीदेवी में कईं समानताएं देखने को मिलती हैं.

Advertisement
  • April 22, 2019 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का पिछले साल स्वर्गवास हो गया, जिसने पूरे देश को वास्तव में दुखी कर दिया था. लेकिन अगप सच कहा जाए तो श्रीदेवी आज भी कहीं नहीं गई हैं. वें आज भी हमाके बीच मौजूद हैं अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के रुप में. जी हां, और इसका सबूत है हाल ही में सामने आईं जाह्नवी कपूर की कुछ तस्वीरें, जिनमें वो एक दम अपनी मां श्रीदेवी की तरह खूबसूरत और ग्रेसफुल गल रही हैं. अगर आप एक नजर जाह्नवी कपूर और उनकी मां श्रीदेवी पर डाले तो दोनों में आपको कोई फर्क शायद नजर ही ना आए. 

सच कहे तो इन तस्वीरों को देखकर आप ये कह सकते हैं कि जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की बेहद खूबसूरत सी परछाई ही हैं. पारंपरिक पोशाक में जान्हवी कपूर हालिया तस्वीरों में अपनी मां श्रीदेवी के साथ काफी मेल खाती हैं. इन तस्वीरों में जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई लाल साड़ी पहनी हुई हैं, जिसमें वो शानदार दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक स्टेटमेंट नेकपीस और अपने बालों गुदी हुई चोटी के रुम में बांधा हुआ है. जान्हवी कपूर का ये लुक एक दम उनकी मां श्रीदेवी का लुक दे रहा हैं. 

https://www.instagram.com/p/BwfFhhKAtQj/?utm_source=ig_embed

साथ ही अगर जान्हवी कपूर के क्लोज अप शॉट्स को देखा जाए तो उनकी तस्वीर पूरी तरह से श्रीदेवी के प्यारे थ्रोबैक तस्वीर की याद दिलाती है जिसमें वें सिर्फ अनुग्रहित है. वहीं तस्वीर में श्रीदेवी को क्रीम रंग की सब्यसाची की साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ कैरी की हुई है और अपनी नजरें झुकाए नीचे की ओर देख रही हैं. वहीं जान्हवी कपूर की इन ताजा तस्वीरों में माँ और बेटी दोनों ही एक जैसी दिख रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/BaiyRtohKc7/?utm_source=ig_embed

साथ ही अगर जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट पर ध्यान दें तो फिल्म धड़क से सबका दिल जीत लेने के बाद अब जान्हवी कपूर कारगिल गर्ल यानी गुंजन सक्सेना की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये जान्हवी की पहली बायोपिक फिल्म होगी, जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज अभिनेता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही बता दें कि गुंजन सक्सेना एक आईएएफ महिला पायलट थीं, जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को धुल चटा दी थी.

https://www.instagram.com/p/Br1-Yj0gP-f/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BVeeuhZhknM/

https://www.instagram.com/p/BQ_COsOhsal/

Varun Dhawan Birthday Plan: ये है इस हफ्ते वरुण धवन का बर्थडे प्लान, थाईलैंड में मचाएंगे धमाल

Deepika Padukone Vikrant Massey Chhapaak Kissing Video: छपाक से दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी के किसिंग का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Tags

Advertisement