Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jhanvi Kapoor Latest Photo: धड़क फेम जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट तस्वीर देख फैंन को आई श्रीदेवी की याद

Jhanvi Kapoor Latest Photo: धड़क फेम जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट तस्वीर देख फैंन को आई श्रीदेवी की याद

Jhanvi Kapoor Latest Photo: धड़क फेम एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत दिख रही है. साथ ही फैंन उनकी इन तस्वीरों को देखकर उनकी मां श्रीदेवी को याद कर रहे हैं. इस तस्वीर में जाह्नवी श्रीदेवी से काफी मिलती दिख रही है.

Advertisement
  • December 28, 2018 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धड़क फेम एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. जाह्नवी इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटो डाला करती है. शुक्रवार को जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक दो तस्वीरें पोस्ट की है. जिन्हें यूजरों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जाह्नवी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. जाह्नवी अपनी पहली तस्वीर में बेड पर लेटी है. जबकि दूसरी तस्वीर में वो सलवार-समीज में है. जाह्नवी की यह तस्वीर मिड शॉट की है. जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रही है . इस तस्वीर में जाह्नवी अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी की तरह दिख रही है.

गौरतलब हो कि इन दिनों जाह्नवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर के साथ न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए सिंगापुर गए हुए हैं. हाल ही में जाह्नवी ने एयरपोर्ट पर ली हुई तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं एयरपोर्ट पर जाह्नवी की मुलाकात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से भी हुई थी. जिसका खूबसूरत वाकया ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

https://www.instagram.com/p/Br7oibBnTia/

https://www.instagram.com/p/Br7d3PznKjR/

https://www.instagram.com/p/Br65NVrHzzV/

न्यू ईयर पार्टी के बाद जाह्नवी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हो जाएंगी . जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म में इंडियन एयरफोर्स की पायलट की किरदार निभाने वाली है. यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. गुंजन के बारे में बता दें कि उन्होंने कारगिल वॉर के समय साहस का परिचय देते हुए जम्मू-कश्मीर में सैन्य हेलीकॉप्टर उड़ाया था. इससे पहले जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म के साथ डेब्यू किया था. ईशान खट्टर के साथ बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.

Janhvi Kapoor Meets Smriti Irani: धड़क फेम एक्ट्रेस जाहन्वी कपूर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बोला आंटी फिर मांगी माफी, ये रहा ईरानी का रिएक्शन

Janhvi kapoor, khushi kapoor at Namaste England Screening: नमस्ते इंग्लैंड की स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का दिखा हॉट अंदाज

 

Tags

Advertisement