Rubina Dilaik नई दिल्ली : डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में रुबीना एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं. इसी बीच अब खबर आ रही हैं कि एक्ट्रेस के गर्दन पर काफी चोट आई है। दरअसल, वे डांस परफॉर्मेंस के लिए प्रैक्टिस कर रही थी कि अचानक उनके डांस कोरियोग्राफर […]
नई दिल्ली : डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में रुबीना एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ रही हैं. इसी बीच अब खबर आ रही हैं
कि एक्ट्रेस के गर्दन पर काफी चोट आई है। दरअसल, वे डांस परफॉर्मेंस के लिए प्रैक्टिस कर रही थी कि अचानक उनके डांस कोरियोग्राफर उनकी गर्दन पर गिर जाते है।
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक हर हफ्ते अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ फैन्स का दिल जीत लेती हैं. इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने वाला था लेकिन डांस रिहर्सल करते समय एक्ट्रेस के संग हादसा हो गया.
डांस पार्टनर और कोरियोग्राफर सनम जौहर संग रुबीना प्रैक्टिस कर रही थीं. उस दौरान उनकी गर्दन में चोट आ गई है. ‘बिग बॉस 14’ की विनर रहीं रुबीना दिलैक ने इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने दिखाया है कि उन्हें कैसे चोट लगी है।
इसके बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनकी गर्दन पर पट्टी लगी हुई नजर आ रही है। उनके गर्दन से लेकर कंधे तक पट्टी लगी हुई है। उसमें देखा जा सकता है कि सनम जौहर सामने से भागते हुए आते है और रुबीना के सिर पर जाने की कोशिश करते हैं,
लेकिन वे कूद नहीं पाते हैं, जिस वजह से रुबीना की गर्दन में चोट लग जाती है। यह सीन डांस परफॉर्मेंस का एक हिस्सा रहता है.रुबीना ने वीडियो और फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं. आप उन्हें कंट्रोल नहीं कर सकते हैं.
‘बिग बॉस 14’ की फेम रुबीना दिलैक के इस पोस्ट पर जान कुमार सानू ने कॉमेंट करके लिखा कि रुबीना, तुम जल्दी से ठीक हो जाओ. हम सब तुम्हारी परफॉर्मेंस देखने के लिए बेसब्र से इन्तजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस अनेरी विजान ने लिखा रुबी, जल्दी से ठीक हो जाओ.
‘झलक दिखला जा 10’ की कंटेस्टेंट निया शर्मा ने भी रुबीना के जल्द ठीक होने की कामना की है. दोस्त सृष्टि ने कॉमेंट किया कि अरे ये क्या हुआ?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ग्रहण किया कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, अब चुनौतियों के अंबार से होगा सामना
Sitrang Effect : असम में सितरंग बना आफत, हजार से ज्यादा लोग प्रभावित, फसलें जलमग्न, मकान क्षतिग्रस्त